गूगल पर लगा अबतक का सबसे बड़ा जुर्माना, जाने क्या है पूरा मामला

अमेरिका की प्रतिष्ठित टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल पर अब तक सबसे बड़ा फाइन लगाया गया है. यूरोपीय यूनियन ने गूगल पर 4.34 बिलियन यूरो यानी करीब 34,308 करोड़ रुपये का ऐंटीट्रस्ट फाइन लगाया है।

यह जुर्माना गैरकानूनी तरीके से ऐंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करने और अपने सर्च इंजन को फयदा पहुंचाने के लिए लगाया गया है। तीन साल की जांच के बाद बुधवार को हुई कार्रवाई में इस विशाल कंपनी पर जुर्माना लगाया गया।

यह भी पढ़े:  48MP कैमरे के साथ Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

यूरोपीय यूनियन के कमिश्नर मारग्रेथ वेस्टेजर ने कहा, ‘गूगल ने ऐंड्रॉयड का इस्तेमाल अपने सर्च इंजन को मजबूत करने के लिए किया है। यह यूरोपीय यूनियन के ऐंटीट्रस्ट नियमों के हिसाब से गैरकानूनी है।’ उन्होंने कहा, ‘गूगल को 90 दिनों के भीतर इसे बंद कर देना चाहिए वरना उसे अल्फाबेट से होने वाली आमदनी का 5 प्रतिशत रोज जुर्माने के तौर पर भरना पड़ेगा।’ गौरतलब है कि गूगल पर लगाया ये जुर्माना किसी भी एक कंपनी पर लगाया गया अब तक का सबसे ज्यादा है.

यह भी पढ़े:  गूगल सीईओ पिचाई ने कहा, कोरोना संकट में हमारे कर्मचारी जून 2021 तक अपने घर से करेंगे काम

गूगल का कहना है कि वह इस जुर्माने के खिलाफ अपील करेगा। गूगल के प्रवक्ता अल वर्नी ने कहा, ‘ऐंड्रॉयड लोगों को ज्यादा विकल्प देने के लिए बनाया गया है। यह रैपिड इनोवेशन और अच्छी सुविधाओं की कीमत कम करने में मदद करता है।’ इससे पहले यूरोपीय यूनियन ने गूगल पर 2.4 अरब यूरो का जूर्माना लगाया था।

यह भी पढ़े:  जानिए इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने का कारण, क्या है इसके बचाव का तरीका

Updated On: July 19, 2018 8:36 am

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

संबंधित खबरें