Father’s day 2022 Quotes: फादर्स डे के मौके पर अपने पिता को भेजे ये प्यार भरें कोट्स

Father’s day 2022 Wishes and Quotes in Hindi: हर साल की तरह इस साल भी फादर्स डे 19 जून को मनाया जाएगा. हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे (Father’s Day 2022) मनाया जाता है.

Happy Father's day 2022 Wishes: फादर्स डे पर इन मैसेज के जरिए दें अपने पिता को शुभकामनाएं
Happy Father's day 2022 Wishes: फादर्स डे पर इन मैसेज के जरिए दें अपने पिता को शुभकामनाएं
Advertisements

Father’s day 2022 Quotes in Hindi: हर साल की तरह इस साल भी फादर्स डे 19 जून 2022 को मनाया जाएगा. हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे (Father’s Day 2022) मनाया जाता है. इस दिन दुनिया भर में सभी पिताओं को सम्मानित करने, बच्चों का पालन पोषण करने और उनके बलिदान के लिए उन्हें धन्यवाद देने के लिए पिता दिवस मनाया जाता है.

इस दिन लोग अपने पिता को सम्मान और आदर देने के लिए एसएमस, कोट्स और शायरी भेजते है. यहां हम उनके लिए लिए लाएं कुछ ऐसे एमएमएस और कोट्स जिन्हें शेयर करके आप अपने पिता को फादर्स डे विश (Father’s Day 2022 Quotes) कर सकते हैं.

Advertisements

Father’s day 2022 Quotes in Hindi

  1. खुशिया जहां की सारी मिल जाती है,
    जब पापा की गोद में झपकी मिल जाती है।
  2. हंसते रहे आप करोड़ों के बीच सदा
    खिलते रहे आप लाखों के बीच सदा
    रोशन रहे आप हज़ारों के बीच सदा
    जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच सदा
    Happy Fathers Day 2022

Happy Father’s day 2022 Quotes

  1. अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं,
    तोहफे दूँ फूलों के या गुलाबो का हार दूं,
    मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा,
    उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूं।
  2. वो जमीन मेरी वो ही आसमान है,
    वो खुदा मेरा वो ही भगवान है,
    क्यों मैं जाऊं उसे कहीं छोड़ के,
    पापा के कदमों में सारा जहान है.

पिता के लिए अनमोल वचन

  1. मेरी पहचान आप से पापा,
    क्या कहूं, आप मेरे लिए क्या हो,
    रहने को है पैरों के नीचे ये जमीं,
    पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो।
  2. अगर मैं रास्ता भटक जाऊं तो फिर राह दिखाना,
    आपकी जरूरत मुझे हर कदम पर होगी,
    नहीं है कोई दूजा आपसे बेहतर चाहने वाला.

पिता पर सुविचार और स्टेटस

  1. मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब लकीरों से,
    ना जाने पापा ने कौनसी ऊँगली को पकड़कर चलना सिखाया था।
    Father’s Day 2022
  2. आज भी याद आते हैं बचपन के वो दिन
    जब ऊंगली मेरी पकड़ कर आप ने चलना सिखाया
    इस तरह जिंदगी में चलना सिखाया
    कि जिंदगी की हर कसौटी पर आपको अपने करीब पाया
    हैप्पी फादर्स डे 2022
  3. मंजिल दूर और सफर बहुत है,
    छोटी सी जिंदगी की फिकर बहुत है
    मार डालती ये दुनिया कब की हमें
    लेकिन ‘पापा’ के प्यार में असर बहुत है

Father’s Day 2022 Wishes: फादर्स डे के पर अपने पिता को भेजें ये शुभकामना और बधाई संदेश

लाइफस्टाइलऔरस्वास्थ्यसे जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहेंन्यूज़ आधारके साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaarऔर ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaarपर क्लिक करें.

Advertisements

Updated On: June 20, 2022 7:41 am

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *