Holi 2023 Wishes: होली पर अपनों को भेजिए ये शुभकामनाएं, बधाई संदेश और कोट्स

Happy Holi 2023 Wishes in Hindi: रंगों का त्योहार होली कुछ ही दिनों में आने वाला है. सालों भर हम इसका इंतजार करते हैं. हम इसका बेसब्री से इंतजार करते हैं ताकि हम रंगों का आनंद उठाएं, गुजियां और मिठाइयों का आनंद लें.

Holi SMS 2025: रंग बरसे भीगे चुनर वाली, दोस्तों को भेजें ये मज़ेदार होली एसएमएस और शायरी
Holi SMS 2025: रंग बरसे भीगे चुनर वाली, दोस्तों को भेजें ये मज़ेदार होली एसएमएस और शायरी
Advertisements
Advertisements

Happy Holi 2023 Wishes: रंगों का त्योहार होली कुछ ही दिनों में आने वाला है. सालों भर हम इसका इंतजार करते हैं. हम इसका बेसब्री से इंतजार करते हैं ताकि हम रंगों का आनंद उठाएं, गुजियां और मिठाइयों का आनंद लें. भले ही इस साल भी आप कोरोना वायरस की वजह से अपने दोस्तों के साथ होली नहीं खेल पा रहें हों या पूरा परिवार आपके साथ इस दिन मौजूद ना हो, फिर भी मैसेज भेजने का अपना अलग मज़ा है.

हाइलाइट्स

व्हॉट्सऐप और फेसबुक के दौर में तो ये काम और भी आसान हो गया है. इस मौके पर अगर आप अपने चाहने वालों को होली का मेसेज (Holi 2023 Wishes ) भेजना चाहते हैं तो हम लाए हैं आपके लिए ढेरो सारे मेसेज, शायरी और होली के कोट्स…

यह भी पढ़े:  Chhath Puja 2023: छठ पूजा पर अपनों को इन बधाई संदेशों के जरिए दें शुभकामनाएं
Advertisements

होली की हार्दिक शुभकामनाएं – Happy Holi 2023 Wishes in Hindi

  • होली त्यौहार है उल्लास का ……
    विश्वास का …..
    एक नये जज्बे का …..
    प्यार का …..
    आओ ढ़ूंढे जीवन का खोया सार,
    सब कुछ भूलकर खुल कर खेलो होली…
    रंगारंग होली की हार्दिक शुभकामनाएं…!
  • मथुरा की खुशबू , गोकुल का हार
    वृन्दाबन की सुगंध, बरसाने की फुहार
    राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार,
    मुबारक हो आपको होली का त्योहार।
  • लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार
    सूरज की किरण खुशियों की बहार
    चाँद की चांदनी अपनों का प्यार
    शुभ हो आपको होली का त्यौहार
    Happy Holi 2023
  • प्यार के रंग से भरो पिचकारी
    स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी
    ये रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली
    आपको एडवांस में हैप्पी होली 2023
  • निकलों गलियों में बना के टोली
    भिंगा दो आज सबकी झोली
    मुस्कुरा दे जो उसे बाहों में भर लो,
    वर्ना निकल लो कह के हैप्पी होली 2023
  • रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार
    ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार
    यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार
    होली मुबारक हो मेरे यार
  • ऐसे मनाना होली का त्योहार
    पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार
    यह है मौका अपनों से गिले मिटाने का
    तो रंग-अबीर ले हो जाओ तैयार
    हैपी होली 2023
  • थोड़ा सा रंग, थोड़ी सी ठंडाई;
    कृषण की पलटन, बरसाना में आई;
    राधा की सहेलियों ने लट्ठ बरसाये;
    मस्करी में अय दोस्त हम होली मनायें
  • खुशियों की महक
    रंगों की बहार,
    होली का त्योहार आने को तैयार
    थोड़ी सी मस्ती
    थोडा सा प्यार
    रंगों से भरा रहे आपका संसार
    होली मुबारक 2023
  • गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
    सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
    चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
    मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार.
यह भी पढ़े:  New Year 2021 Wishes: नए साल पर भेजें ये 10 खूबसूरत Wallpapers, Images और Greetings

ये भी पढ़ें

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: March 3, 2023 11:23 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

संबंधित खबरें