Happy Valentine’s Day 2023: वैलेंटाइन डे पर इन मैसेज के साथ कहें अपने दिल की बात

Happy Valentines Day 2023 Wishes, Quotes, Shayari and SMS in Hindi: प्यार और मोहब्बत का दिन वैलेंटाइन डे (Valentines Day 2023) हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है.

Happy Valentine's Day 2023: वैलेंटाइन डे पर इन मैसेज के साथ कहें अपने दिल की बात (Image Source: Pixabay)
Happy Valentine's Day 2023: वैलेंटाइन डे पर इन मैसेज के साथ कहें अपने दिल की बात (Image Source: Pixabay)
Advertisements
Advertisements

Happy Valentines Day 2023 Wishes: प्यार और मोहब्बत का दिन वैलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है. प्यार करने वाले लोग इस दिन का बहुत बेसब्री से इंतजार करते है. इसका एक कारण यह है कि वैलेंटाइन डे के दिन प्रेमी-प्रेमिकाओं को अपना प्यार जताने का अच्छा मौका मिल जाता है.

आपको बता दें, वैलेंटाइन डे वीक की शुरुआत 7 फरवरी से 14 फरवरी तक मनाया जाता है. वैलेंटाइन डे के दिन कपल्स डिनर डेट पर या कहीं बाहर घूमने जाते है. ऐसे में अगर आप भी इस वैलेंटाइन डे  पर किसी से अपने दिल की बात कहना जाते हैं तो इन प्यार भरे संदेशों की मदद ले सकते हैं.

यह भी पढ़े:  Birthday Wishes For Girlfriend: आपकी गर्लफ्रेंड या प्रेमिका के लिए 30+ जन्मदिन की शुभकामनाएं
Advertisements

वैलेंटाइन डे मैसेज और शायरी (Happy Valentines Day 2023 Wishes, Quotes  in Hindi)

  1. अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता हैं बस खयाल तेरा
    कुछ इस कदर दुआओ सा मिला हैं मुझे साथ तेरा,
    की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा से
    बस एक तुम्हे पाकर खुशियो से भर गया ये दामन मेरा
    हैप्पी वैलेंटाइन्स डे 2023
  2. सवाल कुछ भी हो, जवाब तुम ही हो
    रास्ता कोई भी हो, मंज़िल तुम ही हो
    दुःख कितना ही हो, ख़ुशी तुम ही हो
    अरमान कितने भी हो, आरज़ू तुम ही हो
    गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो,
    ख्वाब कोई भी हो, उस में तुम ही हो
    क्योंकि तुम ही हो…!! अब तुम ही हो,
    मेरी आशिक़ी अब तुम ही हो….!!!!!
    हैप्पी वैलेंटाइन्स डे 2023
  3. तुम पूछते थे न कितना प्यार है तुमसे…
    लो गिन लो बारिश की सारी बुँदे…
    फिर खबर हो जाएगी तुम्हे मेरे प्यार की।
    तुमको उलझा कर कुछ सवालो में तुम्हे जी भर के देख लिया… ते
    री मोहब्बत को पा कर मैंने जीने का सहारा ढूंढ लिया।
    Happy Valentines 2023
  4. तुमसे बात करते करते, तुम्हारी आदत सी हो गई है,
    एक दिन न मिलो, तो बेचैनी सी लगती है,
    दोस्ती निभाते-निभाते, तुमसे मोहब्बत सी हो गई है.
    I Love You Baby…Will u be My Valentine
  5. कुछ सोचूं तो तेरा ही खयाल आता है,
    कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं।
    कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात,
    तेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता है।
    Happy Valentines 2023
यह भी पढ़े:  Diwali 2022 Wishes: दिवाली पर दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये शानदार मैसज और कोट्स

ये भी पढ़ें

देश और दुन‍िया की खबरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.

Updated On: February 20, 2023 8:05 am

संबंधित खबरें