कहीं आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा? इस तरह से जान सकते हैं

आधार कार्ड (Aadhaar Card) को लेकर सबके मन मे ये दुविधा होती है कि कही उनके आधार का गलत इस्तेमाल तो नही हो रहा है. अगर हो भी रहा है तो इसका पता कैसे करे?

Advertisements
Advertisements

आधार कार्ड (Aadhaar Card) को लेकर सबके मन मे ये दुविधा होती है कि कही उनके आधार का गलत इस्तेमाल तो नही हो रहा है. अगर हो भी रहा है तो इसका पता कैसे करे? इसलिए आज हम आपको ये बताएंगे कि आपका आधार कार्ड (Aadhaar Card) कहां और किस जगह पर उपयोग हुआ. आपको नीचे लिखे कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है और उसके बाद आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी.

Aadhaar Update History: आधार अपडेट हिस्ट्री क्या है? इसे कैसे यूज़ करते है, यहां जानें

Advertisements

ऐसे जानें कहां हो रहा आपके आधार (Aadhaar Card) का इस्तेमाल-

  • आप इस लिंक को https://resident.uidai.gov.in/notification-aadhaar अपने ब्राउज़र में टाइप करें और फिर इंटर कर दें.
  • आपको आधार से संबंधित पेज दिखाई देगा. यहां UID/VID के सामने अपने आधार का 12 अंकों का नंबर लिखें.
  • इसके साथ Enter Security Code सामने से देख कर भरे और फिर Send OTP पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP नंबर आएगा। याद रहे आपको अपने OTP नंबर किसी के साथ शेयर नहीं करना है.
  • आप Select Date Range पर जाकर कब से कब तक का डाटा देखना है वो सेलेक्ट कर लीजिए.
  • इसके बाद OPT ऑप्शन पर आपको अपने मोबाइल पर आए OPT नंबर को डालना पड़ेगा.
  • इस तरह आप अपने आधार से जुड़ी सभी जानकारियों को देख सकेंगे। बता दे कि, आप सिर्फ 6 महीने तक की जानकारी पा सकते हैं.

Aadhaar PAN Card Linking: आधार कार्ड को पैन से कैसे करे लिंक, यहां जानें

Advertisements

यदि व्यक्ति को अपने आधार कार्ड के रिकॉर्ड में कोई गड़बड़ी महसूस होती है तो वह इसकी शिकायत एक ईमेल की मदद से help@uidai.gov.in पर शिकायत कर भी दूर की जा सकती है. साथ ही टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल करके भी इसकी सूचना दी जा सकती है.

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: June 28, 2020 7:19 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *