Janmashtami 2022 Wishes: जन्माष्टमी पर अपनों को इन मैसेज और कोट्स के जरिए दें शुभकामनाएं

Krishna Janmashtami 2022 Wishes, Quotes Images in Hindi: जन्माष्टमी के इस शुभ अवसर पर आप भी अपनों और रिश्तेदारों को भेजें कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2021 Wishes) की ये विशेष शुभकामनाएं.

Krishna Janmashtami 2022 Wishes - जन्माष्टमी पर अपनों को ये मैसेज, तस्वीरें और कोट्स भेजकर दें शुभकामनाएं
Krishna Janmashtami 2022 Wishes - जन्माष्टमी पर अपनों को ये मैसेज, तस्वीरें और कोट्स भेजकर दें शुभकामनाएं
Advertisements
Advertisements

Krishna Janmashtami 2022 Wishes in Hindi:  हिन्दू शास्त्रों के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र में भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मध्यरात्रि में हुआ था. इस साल कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) का पर्व 18 अगस्त 2022 को पुरे भारत में बड़ी धूम धाम से मनाया जाएगा.

जन्माष्टमी को अन्य नामों से भी जाना जाता है जैसे – कृष्णाष्टमी, गोकुलाष्टमी और श्री कृष्ण जयंती आदि. इस दिन भक्त भगवान श्री कृष्ण के लिए उपवास रखते हैं और उनके जन्म के बाद ही अपना व्रत खोलते हैं.

यह भी पढ़े:  Krishna Janmashtami Wishes 2024: इस जन्माष्टमी पर अपनों को भेजें ये प्यार भरे भक्तिमय बधाई संदेश
Advertisements

इस मौके पर सभी देश के सभी मंदिरों को अच्छे से सजाया जाता है. जन्माष्टमी के इस शुभ अवसर पर आप भी अपनों और रिश्तेदारों को भेजें कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2022 Wishes)  की ये विशेष शुभकामनाएं.

Advertisements

कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं – Krishna Janmashtami 2022 Wishes, Quotes and Image in Hindi

  1. नन्द के घर आनन्द भयो,
    जो नन्द के घर गोपाल गयो,
    जय हो मुरलीधर गोपाल की,
    जय हो कन्हैया लाल की।
  2. दूध दही चुराकर खाए,
    मटकियां वो तोड़ गिराए,
    रूठ कर राधा से जाए,
    हर पल उसका जी दुखाए,
    छोटा सा श्याम कमाल करे
    सबका बेड़ा पार करे
  3. कृष्ण भक्ति की छांव में
    सब दुखों को भुलाओ प्यारे
    सब मिल प्रेम भक्ति से
    हरि गुण गाओ प्यारे
  4. कृष्ण जिनका नाम,
    गोकुल जिनका धाम,
    ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
    हम सब का प्रणाम,
    जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं एवं कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई।
  5. कृष्ण की महिमा,
    कृष्ण का प्यार; कृष्ण में श्रद्धा,
    कृष्ण से ही संसार;
    मुबारक हो आप सबको जन्माष्टमी का त्योहार!
  6. माखन चुराकर जिसने खाया,
    बंसी बजाकर जिसने नचाया,
    खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
    जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
    हैप्पी जन्माष्टमी
  7. हरे कृष्ण, हरे मुरारी,
    पूजा करे इनकी दुनिया सारी,
    आओ राधे-श्याम का नाम जपें,
    मिट जाएं दुविधाएं सारी,
    कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
  8. कृष्णा जिसका नाम है,
    गोकुल जिसका धाम है,
    ऐसे भगवन को हम सब का परनाम है.
    कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें
  9. हरि सुमिरन करते रहो
    बोलो राधे राधे
    हरि नाम जपते ही
    दुख कोसों दूर भागे
यह भी पढ़े:  Krishna Janmashtami 2024: आज है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि

ये भी पढ़ें

यह भी पढ़े:  चैत्र नवरात्रि पर अपने दोस्तों को इन भक्तिमय मैसेज से दें नवरात्र की शुभकामनाएं

लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें

Updated On: February 12, 2023 10:11 am

संबंधित खबरें