LG V35 ThinQ स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें सारी खासियतें और कीमत

Advertisements
Advertisements

नई दिल्ली: साउथ कोरिया की मोबाइल फ़ोन निर्माता कंपनी ने अपनी नयी फ्लैगशिप स्मार्टफोन LG V35 ThinQ और LG V35+ ThinQ को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को केवल यूएस में लॉन्च किया गया है। जहा इसकी कीमत यूएस में $ 900 (60,720 रुपये) इसकी रखी गई है।

LG V35 ThinQ स्पेसिफिकेशन

इन दोनों स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स समान है और इसके स्पेसिफिकेशन G7 ThinQ से मिलते जुलते हैं। बस उनके इंटरनल स्टोरेज का है। जहा LG V35 ThinQ 64 जीबी के साथ आता है वही LG V35+ ThinQ 128 जीबी के साथ आ रहा हैं। इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। LG V35 ThinQ में 6 इंच का फुलविज़न ओलेड डिस्प्ले है जो एचडीआर 10 सपोर्ट के साथ आता है।

यह भी पढ़े:  फेसबुक अगले हफ्ते से हटाने जा रहा है 'ट्रेंडिंग फीचर'
Advertisements

LG V35 ThinQ ऑपरेटिंग सिस्टम

LG V35 ThinQ में एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम है और 6 इंच का क्वाड-एचडी+ (1440×2880 पिक्सल) ओलेड फुलविज़न डिस्प्ले है जिस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। यह स्मार्टफोन ऑरोरा ब्लैक, प्लेटिनम ग्रे रंग में उपलब्ध होगा। जून के महीने में LG V35 ThinQ लॉन्च किया जायेगा।

यह भी पढ़े:  जानिए इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने का कारण, क्या है इसके बचाव का तरीका
Advertisements

LG V35 ThinQ Camera features

कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का शूटर कैमरा दिया गया है। इसके साथ 16मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा भी दिया गया है। फ्रंट में 8मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। सुपर ब्राइट कैमरा मोड की मदद से हैंडसेट अपने आप ही कम रोशनी की परिस्थितियों की पहचान करके तस्वीरें कैपचर करता है। कंपनी का कहना है कि यह एलजी जी6 से चार गुना ज़्यादा ब्राइट है।

यह भी पढ़े:  Poco M3 Pro 5G स्मार्टफोन भारत में 8 जून को होगा लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी फीचर की बात करे तो इसमें वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी और यूएसबी-टाइप सी पोर्ट शामिल हैं। LG V35 ThinQ स्मार्टफोन में 3300 एमएएच की बैटरी उपलब्ध है जो क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी के साथ वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Updated On: May 31, 2018 11:34 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

संबंधित खबरें