Microsoft Surface Go हुआ लांच, जाने इसके कीमत और फीचर्स

Advertisements
Advertisements

सॉफ्टवेयर और डिवाइस बनाने वाली विश्व की प्रसिद्ध कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने आज पोर्टेबल और किफायती सरफेस टैबलेट ‘सरफेस गो’ लांच किया है. इस टैबलेट में 10-इंच डिस्प्ले दी है, जिसकी स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1800×1200 पिक्सल है। इस टैबलेट में 3:2 एस्पेक्ट रेश्यो भी दिया गया है। इसकी कीमत 399 डॉलर (करीब 27433 रुपए) से शुरू होगी।

हाइलाइट्स

सरफेस गो के लिए प्री-ऑर्डर आज (10 जुलाई) से शुरू हो रहा है, जबकि इसकी शिपमेंट अमेरिका में 2 अगस्त से शुरू कर दी जाएगी। हालांकि भारत में सरफेस गो कब से उपलब्ध होगा इसकी कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है.

यह भी पढ़े:  OPPO Realme 1 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर्स
Advertisements

माइक्रोसॉफ्ट सरफेस गो स्पेसिफिकेशन

इस टैबलेट का वजन 521g है और यह USB-C 3.1 पोर्ट है। इस टैबलेट में इंटेल Pentium Gold 4415Y प्रोसेसर दिया गया है। इस टैबलेट में 9 घंटे का बैटरी पावर बैकअप दिया गया है। इसकी विंडोज 10 S मोड के साथ आता है। एचडी रिकॉर्डिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी दिया गया है।

यह भी पढ़े:  भारत में लॉन्च हुआ Realme 9 4G स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स
Advertisements

इस गो टैबलेट में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज की क्षमता है। इसकी कीमत लगभग 27,449 रुपए है। वही दूसरी तरफ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले संस्करण की कीमत लगभग 37,757 रुपए है। दोनों ही संस्करण में इंटेल 7 जेनरेशन पेंटियम गोल्ड 4415Y प्रोसेसर का पावर दिया गया है।

यह भी पढ़े:  Nokia 5310 Feature Phone: जानें नोकिया 5310 फीचर फोन की खासियत और कीमत

Updated On: July 10, 2018 10:44 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

संबंधित खबरें