नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह शादी के बंधन में बंधे, देखें नेहा की शादी के वायरल वीडियो

Neha Kakkar And Rohanpreet Singh Wedding Video: गायिका नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने शनिवार को सिख विवाह समारोह आनंद कारज के अनुसार शादी के बंधन में बंध गए। इसके वीडियो और तस्वीरें अब सामने आई हैं।

Advertisements
Advertisements

गायिका नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने शनिवार को सिख विवाह समारोह आनंद कारज के अनुसार शादी के बंधन में बंध गए। इसके वीडियो और तस्वीरें अब सामने आई हैं। एक वीडियो में नेहा और रोहनप्रीत शहर के एक गुरुद्वारे में आशीर्वाद मांगते दिख रहे हैं।

नेहा ने शादी में एक पीच लहंगा पहना है जबकि रोहनप्रीत ने मैचिंग कुर्ता और पगड़ी पहनी थी। नेहा के भाई, संगीतकार-गायक टोनी कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया। क्लिप में, हम मेहमानों को ढोल बीट्स पर नाचते हुए देख सकते हैं। एक दिन पहले, नेहा ने अपने हल्दी और मेहंदी समारोहों से कुछ तस्वीरें साझा की थीं।

View this post on Instagram

Jumping with joy 🕺🏻 #NehuPreet ki wedding ♥️ #tonykakkar #nehakakkar #rohanpreet

A post shared by Tony Kakkar (@tonykakkar) on

कौन हैं रोहनप्रीत सिंह
रोहनप्रीत सिंह भी नेहा की तरह सिंगर हैं। उनका जन्म 1 दिसंबर 1994 को पटियाला, पंजाब में हुआ था। वह टीवी राइजिंग स्टार 2 शो के लोकप्रिय प्रतियोगियों में से एक है जो कलर्स पर प्रसारित होता है। उन्होंने अपने पिता के प्रोत्साहन के बाद सिंगिंग शुरु की। रोहनप्रीत सिंह ने साल 2007 में सारेगामापा लिटिल चैंप्स में भी हिस्सा लिया था। जिसमें वह फर्स्ट रनर अप रहे थे।

यह भी पढ़े:  Esha Gupta Hot Photos: ईशा गुप्ता ने शेयर किया अपनी हॉट तस्वीर, फैंस हुए घायल

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: October 25, 2020 4:14 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

संबंधित खबरें