Happy Wedding Wishes: इन खास संदेशों से दोस्तों और रिश्तेदारों को दें शादी की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Wedding Wishes, Quotes in Hindi: विवाह का सभी के जीवन में एक खास महत्व होता हैं. यह एक ऐसा रिश्ता हैं जो दो आत्माओ को एक साथ जोड़े रखता हैं और यह सात जन्मों का रिश्ता हैं आजकल बहुत सी शादियां हो रही है.

Happy Wedding Wishes: इन खास संदेशों से दोस्तों और रिश्तेदारों को दें शादी की हार्दिक शुभकामनाएं (Image Source: Pixabay)
Happy Wedding Wishes: इन खास संदेशों से दोस्तों और रिश्तेदारों को दें शादी की हार्दिक शुभकामनाएं (Image Source: Pixabay)
Advertisements
Advertisements

Happy Wedding Wishes: विवाह का सभी के जीवन में एक खास महत्व होता हैं. यह एक ऐसा रिश्ता हैं जो दो आत्माओ को एक साथ जोड़े रखता हैं और यह सात जन्मों का रिश्ता हैं आजकल बहुत सी शादियां हो रही है. इसलिए आज हम आपके लिए शादी के शुभ अवसर पर बधाई संदेश है लेकर आएं जिन्हें आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजकर शादी की बधाई और शुभकामनाएं दे सकते है.

शादी की शुभकामनाएं 

  1. शहनाइयों से गूंजी है आज की यह रात
    रिश्ते में बंधने जा रहा है मेरा यार
    सजा है दुल्हा सजी है दुल्हन सजे है सारे यार
    शादी मुबारक हो मुबारक हो मेरे प्यारे यार
  2. मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी,
    खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी,
    गम का साया कभी आप पर न आए,
    दुआ है यह हमारी आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं,
    शादी मुबारक हो
  3. आपकी जोड़ी सलामत रहे;
    जीवन में बेशुमार प्यार भरा रहे,
    हर दिन आप ख़ुशी से मनाये;
    आपको शादी हार्दिक शुभकामनाएं!
  4. फलक से उतरे चाँद
    दे जाए आपको चमक
    धरती के सारे फूल
    दे जाए अपनी महक
    जीवन का हर पल हो खुशनुमा।
  5. तारों की बारात है, खुशियों की सौगात है,
    आज मेरे यार की शादी वाली रात है,
    दुआ है मेरी सलामत रहे जिंदगी भर ये रिश्ता,
    आपको शादी की लख-लख बधाइयां…!
यह भी पढ़े:  Makar Sankranti 2023 Wishes: मकर संक्रांति पर अपनों को ये मैसेज भेजकर दे शुभकामनाएं

शादी की बधाई संदेश

  1. शादी का यह मंगल अवसर आप दोनों के लिए प्रशंसा, प्रगति, सुखी व समृद्ध जीवन का पथ प्रशस्त करें. मेरी तरफ से आपको शादी की हार्दिक शुभकामनाएं.
  2. आपको शादी करने की शुभकामनाएं हो! मैं भगवान से आपके खुशहाल और सुख समृद्धि से भरे वैवाहिक जीवन की कामना करता हूं.
  3. मेरे प्यारे मित्र को शादी के शुभ बंधन में बनने पर ढेरों शुभकामनाएं एवं बधाई. आपकी जोड़ी हमेशा हंसती-खिलती रहे, यही मेरी ईश्वर से दुआ है.
  4. दुनिया की सारी खुशियां आपके जीवन में आएं. जीवन का हर पल प्यार के रंगों से रंगा रहे. lots of love and congratulations, Happy Marriage!
  5. शादी का समारोह केवल एक दिन का जश्न होता है पर शादी जिंदगी के हर दिन का जश्न बन जाता है. अपनी शादी शुदा जिंदगी के मज़े करो.

वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं संदेश

  1. सर पे है सेहरा, शादी वाला दिन,
    पहना है कोट, आज के दिन,
    सजी धजी घोड़ी, ना चले आप बिन,
    मुबारक हो आप को
    शादी का ये दिन…
  2. मुबारक दे रहे है आपके यार बार बार
    खुशियां आये आपके घर कई हज़ार
    दिल से देते है हम बधाई
    शादी मुबारक हो आपको मेरे भाई
  3. शहनाइयो से गूंजी है आज की यह रात,
    रिश्ते में बंधने जा रहा है मेरा प्यारा यार,
    सजे है दूल्हा दुल्हन, सजा है पूरा आसमान,
    शादी मुबारक हो मेरे प्यारे यार..
  4. आप जियो हजारों साल,
    मिले आपको खुशियां हजार,
    रिश्तो में हो खुशियों की बहार,
    मुबारक हो आपको ये शादी का अनमोल उपहार…
  5. प्रेम का बंधन यूं ही बना रहे,
    साथी का विश्वास बना रहे,
    हर डगर हर सफर पर जीवन भर साथ रहो
यह भी पढ़े:  Happy Dussehra 2021 Wishes: दशहरा पर परिजनों को भेजें ये बधाई संदेश और शुभकामनाएं

नए जोड़े के लिए शादी की हार्दिक शुभकामनाएं

  1. शादीशुदा जीवन में सदैव खुशियां
    प्यार के बादल बन कर आएं,
    जीवन के आने वाले हर एक पल के लिए आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।
  2. चाँद तारे करे खुदा से सिफारिश
    तुम्हारा प्यार चमके वैसा।
    फूल वादियां करे रब से करे गुजारिश
    तुम्हारा जीवन महके ऐसा।
    हो जीवन और आपका घर
    जैसा होता जन्नत जैसा।।
  3. आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
    खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे,
    यूंही एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं की,
    आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे.
  4. ये प्यार का बंधन है,
    दो दिलों का मिलन है,
    बना रहे ये रिश्ता जन्मो जन्मो तक,
    इसी दुआ के साथ शादी की बहुत-बहुत बधाइयां..
  5. आज इस शुभ घड़ी में
    एक मीठे रिश्ते की है शुरुआत
    तुम दोनों सदा रहो साथ साथ
    भगवान से बस यही है फ़रियाद
यह भी पढ़े:  International Yoga Day 2022 Wishes: योग दिवस पर इन मैसेज के जरिए दें अपनों को शुभकामनाएं

शादी की शुभकामनाएं संदेश

  1. विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे, आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे, दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे, शादी की आपको ढेरों शुभकामनाएं।
  2. आज इस शुभ घड़ी में, एक मीठे रिश्ते की है शुरुआत, तुम दोनों सदा रहो साथ-साथ, भगवान से बस यही है फ़रियाद, आपको शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं।
  3. एक दूजे का हर पल अब से, इक दूजे की भरपाई हो, जीवन भर ऐसे साथ रहो, दो जिस्म एक परछाई हो
  4. हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पाएं, मुस्कुराते हंसते-हंसते जिंदगी जिए, दुआओं में याद रखते है हम हमेशा, खुश रहना हरदम बस यही चाहते है हम। !!! शादी की हार्दिक शुभकामनाएं।
  5. जश्न का दिन है आज, बधाइयों का लगा है अंबार, आज का दिन जैसे एक त्यौहार, मेरे यार को चढ़ा है शादी का बुखार, शादी की हो खूब बधाई तुझको यार.

देश और दुन‍िया की सभी खबरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.

Advertisements
Advertisements

Updated On: February 12, 2023 9:57 am

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

संबंधित खबरें