योगी सरकार का बड़ा ऐलान – यूपी में अब तीन दिन का लॉकडाउन, जानिए क्या रहेगा खुला और क्या रहेगा बंद

UP Lockdown Guidelines: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सप्ताह में अब तीन दिन का लॉकडाउन (UP Lockdown) लगेगा.

Advertisements
Advertisements

UP Lockdown Guidelines: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सप्ताह में अब तीन दिन का लॉकडाउन (UP Lockdown) लगेगा. राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज इसकी घोषणा की है. प्रदेश में अब लॉकडाउन की अवधि शुक्रवार शाम आठ बजे से लेकर मंगलवार सुबह सात बजे तक रहेगी.

आपको बता दें, पहले सरकार ने शुक्रवार रात से सोमवार सुबह तक कोरोना लॉकडाउन लगाया था. उत्तर प्रदेश में अब तीन दिन का पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान केवल आवश्यक और अनिवार्य सेवाएं ही जारी रहेंगी.

यह भी पढ़े:  देश में कोरोना वायरस का नया रिकॉर्ड- पहली बार 3647 मौतें और 3.80 लाख नए मामले
Advertisements

योगी सरकार ने राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने से इनकार किया है, लेकिन तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब इसे धीरे-धीरे बढ़ाया जा रहा है, ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके और आम जनता को भी परेशानी न हो.

Advertisements

यूपी लॉकडाउन में क्या रहेगा खुला और क्या रहेगा बंद (UP Lockdown Guidelines in Hindi)

  • सिर्फ जरूरी सेवाएं जैसे मेडिकल, किराना आदि छोड़कर सभी दुकानें व सेवाएं बंद रहेंगी.
  • पहली बार मास्क नहीं लगाने पर 1000 रुपये जुर्माना और दूसरी बार पकडे़ जाने पर 10000 रुपये का जुर्माना लगेगा.
  • आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को पास जारी किए जाएंगे.
  • मॉल, जिम, स्पा और ऑडिटोरियम बंद रहेंगे.
  • रेस्त्रां खुले रहेंगे, लेकिन सिर्फ होम डिलीवरी की अनुमति होगी.
  • दूसरे राज्यों से आने जाने पर रोक नहीं होगी.
  • शादी समारोह में आयोजन के दौरान सिर्फ 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति.
  • साप्ताहिक बंदी के अलावा पहले से चल रहा रात्रि कर्फ्यू भी जारी रहेगा.
  • 10 जिलों में शाम को 7.00 बजे से सुबह 8.00 बजे तक नाइट कर्फ्यू.
  • लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर नगर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ और गोरखपुर में नाइट कर्फ्यू.
    15 मई तक सभी स्कूल बंद रहेंगे, बोर्ड परीक्षाएं भी रद्द रहेंगी.
  • सफाई का विशेष अभियान चलाकर सैनिटाइजेशन व फॉगिंग का कार्य किया जाएगा.
  • इस दौरान केवल आवश्यक वस्तुओं के लिए छूट होगी.
  • शत प्रतिशत लोगों को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना सुनिश्चित करना होगा.
  • इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
  • स्थानीय स्तर पर थानेदारों की जिम्मेदारी होगी कि वे इसका पालन कराएं.
  • ऐसा न होने पर संबंधित थानेदार के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.
  • सभी पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अफसर खुद चेकिंग अभियान चलाएंगे.
यह भी पढ़े:  Amarnath Yatra 2020 Date: इस दिन से शुरू होगी बाबा अमरनाथ की यात्रा, जानिए यात्रा के नए नियम

उत्तर प्रदेश कोरोना अपडेट

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 298 मरीजों की मौत हो गई.जबकि, 35156 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. इससे पहले बुधवार को 29824 नए मामले आए थे और 266 कोरोना से संक्रमित मरीजों की मौत हुई थी. प्रदेश में इस वक्त 309237 मरीजों का इलाज किया जा रहा है राज्य में अब तक कुल 1217955 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से 896477 पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.

यह भी पढ़े:  योगी सरकार ने जारी की गाइडलाइन्स, जानिए यूपी में कब से क्या खुलेगा और क्‍या रहेगा बंद

India News in Hindi के लिए देखें News Aadhaar. देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे TWITTER पेज से.

Updated On: April 29, 2021 9:02 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

संबंधित खबरें