वंदे भारत मिशन का तीसरा चरण शुरू, इन देशों में फंसे भारतीयों को वापस लाया जाएगा

Vande Bharat Mission: पुरे विश्व में फैले कोरोना महामारी के चलते अलग-अलग देशों में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए वंदे भारत मिशन का तीसरा चरण गुरूवार से शुरू हो गया हैं.

Advertisements
Advertisements

Vande Bharat Mission: पुरे विश्व में फैले कोरोना महामारी के चलते अलग-अलग देशों में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए वंदे भारत मिशन का तीसरा चरण गुरूवार से शुरू हो गया हैं. इसकी जानकारी आज विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने दी है. तीसरे चरण के तहत खाड़ी देशों के अलावा यूरोप व अमेरिका-कनाडा में फंसे भारतीयों को अपने घर वापस लाया जाएगा. आपको बता दें, वंदे भारत मिशन के तीसरे चरण के तहत खाड़ी देशों से उड़ानों की संख्या को बढ़ाकर 165 कर दिया गया है. इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार 10 जून को दी.

केंद्रीय विमानन मंत्री पुरी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि सात मई को शुरू हुए मिशन के तहत संचालित उड़ानों से अलग-अलग देशों में फंसे 70 हजार से अधिक भारतीय स्वदेश लौटे हैं और करीब 17 हजार लोग देश से बाहर गए हैं.

यह भी पढ़े:  Indian Railway News: बड़ा कीर्तिमान रचने की राह पर भारतीय रेलवे, 3.5 सालों में पूरा करेगी ये लक्ष्य
Advertisements

पुरी ने ट्विटर पर कहा, ‘अब से 30 जून के बीच खाड़ी देशों से फंसे हुए भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए 58 और उड़ानें शामिल की गयी हैं. वंदे भारत मिशन के तीसरे चरण के तहत खाड़ी देशों से तत्काल शुरू हो रही उड़ानों की संख्या अब बढ़कर 165 हो गयी है जो पहले 107 सोची गयी थी.’

यूरोप, लंदन के लिए रोजाना फ्लाइट्स

वंदे भारत मिशन (Vande Bharat Mission) के तहत यूरोप और लंदन के लिए रोजाना दो फ्लाइट्स का संचालन किया जाएगा. इसके अलावा यूएस-कनाडा के लिए 10 अतिरिक्त फ्लाइट्स का संचालन होगा. इसके अलावा 70 फ्लाइट्स के लिए सरकार पहले ही घोषणा कर चुकी हैं.

भारत सरकार विदेशों में फंसे हुए भारतीयों को निकालने के लिए भी वंदे भारत मिशन के तहत लगातार अभियान चला रही है. मंगलवार, 9 जून 2020 को न्यूयार्क, इस्तांबुल, स्टॉकहोम, अबू धाबी, सिंगापुर, दोहा, मस्कट, दुबई और कुआलालंपुर देशों से लगभग 2441 भारतीय नागरिकों को वंदे भारत मिशन के तहत वापस देश लाया गया.

यह भी पढ़े:  Election Result 2019: कब और कहां देखें लोकसभा चुनाव के नतीजे LIVE

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: June 11, 2020 7:07 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

संबंधित खबरें