Vastu Tips: दफ्तर में इस स्थान पर रखें चांदी का हाथी, बढ़ेगी समृद्धि और सफलता

Vastu Tips: चांदी के हाथी को वास्तु के अनुसार घर या दफ्तर में रखने से धन लाभ सहित कई अन्य लाभ प्राप्त होते हैं. तो चलिए जानते हैं चांदी के हाथी से होने वाले लाभों के बारे में.

Vastu Tips दफ्तर में इस स्थान पर रखें चांदी का हाथी, बढ़ेगी समृद्धि और सफलता (Image Credit: Pixabay)
Vastu Tips दफ्तर में इस स्थान पर रखें चांदी का हाथी, बढ़ेगी समृद्धि और सफलता (Image Credit: Pixabay)
Advertisements
Advertisements

Vastu Tips: घर में सुख-समृद्धि बनी रहे, यह हर कोई चाहता है। इसके लिए लोग कितने भी प्रयास करें, वो कम ही लगता हैं. अगर आप भी घर में कलह, धन की कमी और कई अन्य समस्याओं से जूझ रहे हैं, तो आज हम आपको चांदी के हाथी से जुड़ी कुछ वास्तु टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं. मान्यता है कि चांदी का हाथी भगवान गणेश का प्रतीक होता है. इसे घर में रखने से कई तरह की समस्याएं अपने आप समाप्त हो जाती हैं.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, चांदी का हाथी घर में रखना अति शुभ होता है. चांदी के हाथी का संबंध सीधे भगवान गणेश से है. जिस घर में चांदी का हाथी होता है, वहां सदैव भगवान गणेश की कृपा बनी रहती है. इससे हर प्रकार के संकट दूर होते है. कई जगह हाथी की पूजा भी की जाती है, क्योंकि हाथी गजानंद का स्वरूप है, और चांदी को शुभता का प्रतीक माना गया है. ऐसे में चांदी का हाथी रखना बेहद फलदायी होता है.

यह भी पढ़े:  Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी के दिन क्या करें और क्या नहीं, यहां जानिए
Advertisements

Lakshmi Upay For Money: क्या धन की देवी आपसे प्रसन्न हैं? ये 5 संकेत आपको तुरंत दिखाई देंगे

चांदी के हाथी को वास्तु के अनुसार घर या दफ्तर में रखने से धन लाभ सहित कई अन्य लाभ प्राप्त होते हैं. तो चलिए जानते हैं चांदी के हाथी से होने वाले लाभों के बारे में.

किस दिशा और कहां मिलता क्या परिणाम

रिपोर्ट के अनुसार, चांदी का हाथी सही दिशा में रखने से बहुत सारे लाभ मिलते हैं. चांदी के हाथी को लिविंग रूम में पूर्व दिशा की ओर रखा जा सकता है, जबकि ऑफिस में इसे टेबल पर रखने से धन का लाभ प्राप्त होता है. पढ़ाई वाले घर में चांदी का हाथी रखने से बच्चों का पढ़ाई में मन लगता है. वहीं, घर के मुख्य द्वार पर चांदी के हाथी का जोड़ा रखने से सुख-समृद्धि आती है.

दंपति जीवन में प्रेम बढ़ता है चांदी

चांदी का हाथी दंपत्ति के जीवन में प्रेम बढ़ाता है. यदि किसी कपल में आए दिन विवाद होते हैं, तो चांदी के हाथी को बेडरूम में रखा जा सकता है. लेकिन ध्यान रखें कि चांदी के हाथी को रसोई में गलती से भी न रखें, क्योंकि ऐसा करने से घर में दरिद्रता का वास हो जाता है.

यह भी पढ़े:  Mangal Dosh Ke Upay: मंगल दोष सुधारने के लिए अपनाएं ये चमत्कारी और असरदार उपाय

Diwali 2025 Date: इस साल कब है दिवाली? जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और त्योहार का महत्व

(Image Credit: Pixabay)

देश और दुन‍िया की सभी खबरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.

Updated On: April 13, 2025 9:25 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

संबंधित खबरें