Sim Card: सिम कार्ड का एक कोना हमेशा कटा क्यों होता है? वजह जानकर चौंक जाएंगे!

बाजार में उपलब्ध हर कंपनी के सिमो का एक कोना कटा होता है. इस बारे में क्या आपने कभी ध्यान दिया हैं. इसके पीछे क्या लॉजिक है. यह किस वजह से एक साइड कटी होती क्या आप जानते हैं. यदि नहीं जानते हैं तो इस स्टोरी में आज इसी से जुड़ी हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं.

जानिए क्यों SIM Card का एक कोना हमेशा कटा क्यों होता है? वजह जानकर चौंक जाएंगे!
जानिए क्यों SIM Card का एक कोना हमेशा कटा क्यों होता है? वजह जानकर चौंक जाएंगे!
Advertisements
Advertisements

सिम कार्ड (Sim Card) का इस्तेमाल आज हर कोई करता है. वर्तमान समय में ऐसे मोबाइल बाजार में उपलब्ध है, जिसमें एक नहीं बल्कि दो व तीन-तीन सिमें लगती है. जिसकी वजह से कई ऐसे भी शख्स है जो तीन-तीन सिमों का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन ज्यादातर दो सिमें (Sim Card) तो आज कर कोई इस्तेमाल करता है. बाजार में उपलब्ध हर कंपनी के सिमो का एक कोना कटा होता है. इस बारे में क्या आपने कभी ध्यान दिया हैं. इसके पीछे क्या लॉजिक है. यह किस वजह से एक साइड कटी होती क्या आप जानते हैं. यदि नहीं जानते हैं तो इस स्टोरी में आज इसी से जुड़ी हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं.

पहले नहीं होती थी ऐसी सिमें

वर्तमान समय में सभी सिमों (Sim Card) का जो एक कोना कटा हुआ होता हैं पहले ऐसा नहीं होता था. पहले नार्मल सिमें आती थी. इन सिमों का डिजाइन चौकोर होता था. लेकिन समय के साथ इनमें बदलाव किया गया और एक कोना काट दिया गया. वर्तमान समय में टेलीकॉम कंपनियां इसी तरह के सिम कार्ड सेल करती है.

यह भी पढ़े:  Bhiar Board Results 2018: बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा के नतीजे इस दिन होगा घोषित, ऐसे चेक करे
Advertisements

इस वजह से काटा जाता है सिम का एक कोना

जानकार बताते है कि जब बाजार में चौकोर साइज की सिमें (Sim Card) आती थी तो ग्राहक यह नहीं समझ पाते थे कि इसे किस तरह से फोन में लगाया जाए। ज्यादातर लोगों को उल्टी एवं सीधी सिम को समझने में परेशानी होती थी. ग्राहकों की इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए टेलीकॉम कंपनियां ने सिमों के आकार में बदलाव किया.

यह भी पढ़े:  UIDAI विवाद : Google ने आधार हेल्पलाइन नंबर मानी अपनी गलती
Advertisements

ग्राहकों को मिली सुविधा

सिम (Sim Card) में एक साइड कट लग जाने की वजह से ग्राहकों की दुविधा दूर हो गई है. अब उन्हें सिम फोन में लगाने के लिए ज्यादा दिमाग लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है. वह तुरंत समझ जाते हैं कि सिम फोन में कैसे व किस साइड में लगानी है.

आपको बताते चले कि समय के साथ सिम के आकार में भी बदलाव हुआ हैं. पहले जहां बड़ी साइजें की सिम फोन में इस्तेमाल की जाती थी. तो वहीं वर्तमान समय में आ रहे स्मार्टफोन में सिमें (Sim Card) अब छोटी आकार की लगती हैं.

यह भी पढ़े:  Aadhaar Card Update: खुशखबरी! UIDAI ने बढ़ा दी फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने की तारीख, जाने नई डेट

ऐसे में टेलीकॉम कंपनियां अब मार्केट की मांग के अनुसार सिमें डिजाइन करती हैं. जिसे किसी भी फोन में आसानी से इस्तेमाल किया जा सके. सिमों को छोटा एवं बड़े आकर दोनों तरह की कट करने की सुविधा दी जाती है. जिससे ग्राहक आसानी से इन सिमों को अपने फोन में इस्तेमाल कर सके.

देश और दुन‍िया की सभी खबरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.

Updated On: February 1, 2025 6:30 am

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

संबंधित खबरें