घर लौटे कपिल देव, दिल का दौरा पड़ने के बाद से थे अस्‍पताल में भर्ती

kapil Dev Health News: दिल का दौरा पड़ने के बाद दिग्‍गज क्रिकेटर कपिल देव की आपात कोरोनरी एंजियोप्लास्टी की गई थी.

Advertisements
Advertisements

दिग्‍गज भारतीय क्रिकेटर कपिल देव (Kapil Dev) को अस्‍पताल से छुट्टी मिल गई है. पूर्व क्रिकेटर चेतवन शर्मा ने उनकी तस्‍वीर शेयर यह जानकारी दी. दरअसल दिल्ली के सुंदर नगर में रहने वाले कपिल (61 वर्ष) को गुरुवार को सीने में दर्द की शिकायत के बाद ओखला के फोर्टिस एस्कोर्ट्स हार्ट इंस्टिट्यूट के आपात विभाग में ले जाया गया था. अस्पताल ने अपने शुरुआती बयान में सिर्फ सीने में दर्द का ही जिक्र किया था, मगर बाद में बताया था कि कपिल देव को दिल का दौरा पड़ा था. उनकी रात में ही आपात कोरोनरी एंजियोप्लास्टी की गई थी.

चेतन ने अस्‍पताल के डॉक्‍टर अतुल माथुर और कपिल देव की एक तस्‍वीर शेयर की. डॉक्‍टर माथुर ने ही दिग्‍गज भारतीय क्रिकेटर की एंजियोप्‍लास्‍टी की थी. चेतन शर्मा ने तस्‍वीर शेयर करने के साथ ही लिखा कि डॉक्‍टर अतुल माथुर ने कपिल पाजी की एंजियोप्‍लास्‍टी की थी. वह अब ठीक हैं और उन्‍हें डिस्‍चार्ज कर दिया गया है.

यह भी पढ़े:  Sourav Ganguly Health News: सौरव गांगुली का हालत स्थिर, पीएम मोदी ने फोन कर जाना दादा का हाल

इससे पहले कपिल देव के ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट से उनके स्वास्थ्य के प्रति चिंता करने वालों और उनके परिवार के प्रति समर्थन जताने वालों के प्रति एक संक्षिप्त बयान में आभार व्यक्त किया गया. बयान के अनुसार, ”आप सभी का शुक्रिया. मैं आपकी शुभकामनाओं से अभिभूत हूं और उबरने की प्रक्रिया में हूं.”

यह भी पढ़े:  CSK vs LSG IPL 2022 Live Streaming: कब, कहां देखें लखनऊ सुपर जायंट्स Vs चेन्नई सुपर किंग्स मैच
बता दें कि वह क्रिकेट के इतिहास में एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने 400 से ज्यादा (434) विकेट अपने नाम कर टेस्ट मैचों में 5000 से ज्यादा रन जुटाए हैं. वह 1999 और 2000 के बीच भारत के राष्ट्रीय कोच भी रह चुके हैं. कपिल को 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था. ‘हरियाणा हरिकेन’ के नाम से मशहूर कपिल भारतीय प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल भी हैं.
Source: News 18

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: October 25, 2020 5:00 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

संबंधित खबरें