Virat Kohli Birthday: विराट कोहली के जन्मदिन पर जानिए उनसे जुड़े हुए रोचक तथ्य और मैच रिकार्ड्स

Virat Kohli Facts in Hindi: विराट कोहली के जन्मदिन के अवसर पर उनसे जुड़े हुए कुछ ऐसे रोचक तथ्य (Virat Kohli Facts In Hindi) और मैच रिकार्ड्स बताने जा रहे है जो शायद ही आप जानते होंगे. तो आइये शुरू करते है विराट कोहली के बारे में.

Virat Kohli Birthday: विराट कोहली के जन्मदिन पर जानिए उनसे जुड़े हुए कुछ रोचक तथ्य और मैच रिकार्ड्स (Image Source: Pixabay)
Virat Kohli Birthday: विराट कोहली के जन्मदिन पर जानिए उनसे जुड़े हुए कुछ रोचक तथ्य और मैच रिकार्ड्स (Image Source: Pixabay)
Advertisements

Virat Kohli Facts in Hindi: क्रिकेट की दुनिया में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली को कौन नहीं जानता. विराट कोहली आज यानि ४ नवंबर को अपना 34वां जन्मदिन मना रहे है. वह जब भी मैदान उतरते है तो कोई ना कोई रिकॉर्ड अपने बल्ले से बनाते रहते है. आज इस पोस्ट में हम आपको विराट कोहली के जन्मदिन के अवसर पर उनसे जुड़े हुए कुछ ऐसे रोचक तथ्य (Virat Kohli Facts In Hindi) और मैच रिकार्ड्स बताने जा रहे है जो शायद ही आप जानते होंगे. तो आइये शुरू करते है विराट कोहली के बारे में.

विराट कोहली कौन है?

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का जन्म 5 नवंबर 1988 दिल्ली में हुआ था. इनके माता का नाम सरोज कोहली और पिता का नाम प्रेम कोहली है। इनके भाई का नाम विकास और बहन का नाम भावना है. कोहली का बचपन में दिल्ली के उत्तम नगर इलाके बीता है. उन्होंने विशाल भारती पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है.

Advertisements

कोहली ने अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत 1998 में वेस्ट दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन से की थी. जुलाई 2006 में उन्हें अंडर-19 क्रिकेट में चुना गया था. नवंबर 2006 में उन्होंने दिल्ली की तरफ से तमिलनाडु के खिलाफ अपना पहला रणजी मैच खेला था.

विराट कोहली के रोचक तथ्य (Virat Kohli Facts In Hindi)

  1. कोहली ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2008 में भारतीय टीम की कप्तानी की थी. वर्ल्ड कप भी जीता था.
  2. विराट कोहली ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच श्रीलंका के खिलाफ साल 2008 में खेला था.
  3. कोहली ने अपना पहला टी-20 मैच ज़िम्बाब्वे के खिलाफ साल 2010 में खेला था.
  4. विराट कोहली ने अपना पहला टेस्ट मैच डेब्यू वेस्ट-इंडीज के खिलाफ 2011 में किया था.
  5. साल 2017 में फोर्ब्स मैगज़ीन ने विराट कोहली को भारत का सबसे वैल्युबल सेलिब्रिटी ब्रांड बताया था.
  6. कोहली को अपने बैट पर MRF लिखवाने के हर मैच में 3 लाख रूपए मिलते है.
  7. विराट ने ‘विराट कोहली फाउंडेशन‘ नामक एक चैरिटी की शुरुआत की हैं जो गरीब बच्चों की मदद करती है.
  8. कोहली को 2013 में पद्मश्री सम्मान और अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया.
  9. कोहली को 2018 में भारत के सबसे बड़े खेल पुरुस्कार राजीव गाँधी खेल रत्न से सम्मानित किया गया.
  10. सबसे कम उम्र में वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड पाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम हैं.

विराट कोहली के रिकॉर्ड (Virat Kohli Match Records)

  1. भारतीय खिलाड़ियों में तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के पास है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक दिवसीय मैच में 52 गेंदों पर उन्होंने 100 रन बनाए थे.
  2. वनडे मैचों में सबसे तेज़ 10 शतक लगाने वाले भारत के पहले और विश्व के दूसरे खिलाड़ी हैं.
  3. विश्व कप के पहले ही मैच में शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी है.
  4. साल 2012 के एशिया कप में विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन बनाए थे. इससे पहले ये रिकॉर्ड ब्रायन लारा के पास था.
  5. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक लगाने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम है.
  6. किसी एक वनडे सीरीज में ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम है.
  7. विराट कोहली 77 टेस्ट मैचों में अभी तक 25 शतक और 20 अर्धशतक लगा चुके है.
  8. कोहली 228 वनडे मैचों में अभी तक 41 शतक और 49 अर्धशतक लगा चुके है.

इन्हें भी पढ़ें

Advertisements

लाइफस्टाइलऔरस्वास्थ्यसे जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहेंन्यूज़ आधारके साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaarऔर ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: November 6, 2022 10:53 am

Advertisements

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *