FORD हैचबैक फ्रीस्टाइल कार भारत में लॉन्च, जाने इसके खास फीचर्स

अमेरिका की कार कंपनी निर्माता फोर्ड ने अपनी क्रॉस हैचबैक फ्रीस्टाइल हाल ही में भारत में लांच की है. जिसकी कीमत 5.09 लाख रूपए से शुरू होकर 7.89 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

Advertisements
Advertisements

अमेरिका की कार कंपनी निर्माता फोर्ड ने अपनी क्रॉस हैचबैक फ्रीस्टाइल हाल ही में भारत में लांच की है. जिसकी कीमत 5.09 लाख रूपए से शुरू होकर 7.89 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है. कंपनी ने इसे चार वेरिएंट- एम्बिएंट, ट्रेंड, टाइटेनियम और टाइटेनियम प्लस में उतारा है।

यह भी पढ़े:  Mitsubishi Outlander SUV भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

तो आइयें जानते है की फोर्ड फ्रीस्टाइल के किस वेरिएंट में क्या-क्या फीचर मिलेंगे..

Advertisements

फोर्ड फ्रीस्टाइल में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल वेरिएंट में नया 1.2 लीटर 3-सिलेंडर ड्रेगन सीरीज इंजन आएगा, जो 96 PS की पावर और 120 NM का टॉर्क देगा। डीज़ल वेरिएंट में फीगो और एस्पायर वाला 1.5 लीटर इंजन मिलेगा, जो 100 PS की पावर और 215 NM का टॉर्क देगा। इसका मुकाबला टोयोटा इटियॉस क्रॉस, हुंडई आई20 एक्टिव और होंडा डब्ल्यूआर-वी से होगा.

यह भी पढ़े:  Hero Xtreme 200S 4V: दमदार फीचर्स और पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ अब हर राइड बनेगी खास
Advertisements

इनके अलावा बदलावों की बात करें तो फ्रीस्टाइल में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स होगा। फिगो के फेसलिफ्ट मॉडल में इसके आने की उम्मीद की जा सकती है। फोर्ड फ्रीस्टाइल का ग्राउंड क्लियरेंस फिगो के मुकाबले 16एमएम ज्यादा यानी 190 एमएम होगा। इससे यह खराब सड़क पर भी अच्छा रेस्पॉन्स देगी.

यह भी पढ़े:  Volkswagen टी-क्रॉस SUV साल के अंत तक होगी लॉन्च, जानें क्या है खास इसमें

Updated On: November 30, 2022 2:40 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

संबंधित खबरें