Happy Republic Day 2023 Quotes: गणतंत्र दिवस पर अपनों को शेयर कीजिए कोट्स और शायरी

Republic Day 2022 Quotes in Hindi: आज हम आप सबके लिए देश भक्ति शायरी, आजादी की शायरी और राष्ट्रीय शायरी लेकर लाए है जिन्हे आप स्कूल और कॉलेज में भी बोल सकते है और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजकर गणतंत्र दिवस की बधाई दे सकते है.

Happy Republic Day 2023 Quotes: गणतंत्र दिवस पर अपनों को शेयर कीजिए कोट्स और शायरी (Image Source: Pixabay)
Happy Republic Day 2023 Quotes: गणतंत्र दिवस पर अपनों को शेयर कीजिए कोट्स और शायरी (Image Source: Pixabay)
Advertisements

Republic Day 2023 Quotes: गणतंत्र दिवस भारतवासियों का राष्ट्रीय पर्व है जो हर साल 26 जनवरी को मनाया जाता है. 26 जनवरी 1950 के दिन ही हमारे देश का संविधान लागू हुआ था. 15 अगस्त 1947 को भारत जब आजाद हुआ था उस समय भारत के पास अपना संविधान नहीं था. तब डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की अध्यक्षता में देश के संविधान निर्माण के लिए एक प्रारूप समिति (ड्राफ्टिंग कमेटी ) बनाई गई. भारतीय संविधान के निर्माण में 2 वर्ष, 11 माह, और 18 दिन लगे. इसके बाद भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 से लागू हुआ और तभी से 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है.

भारत में हर साल गणतंत्र दिवस समारोह बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस अवसर पर नई दिल्ली में राजपथ पर एक शानदार परेड आयोजित किया जाता है जो इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन तक होता है. गणत्रंत दिवस परेड (Republic Day Parade) में भारतीय सेना भी भाग लेती है. इसके अलावा हर स्टेट की प्रदर्शनी भी परेड में शामिल होती है जिसमें भारत की संस्कृति और विभिन्नता की झलक मिलती है.

Advertisements

इस गणतंत्र दिवस पर दोस्तों और रिश्तेदारों को ऐसे दें बधाई, भेजें ये Wishes और Quotes

इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विदेशी नेताओं को आमंत्रित किया जाता है. आज हम आप सबके लिए देश भक्ति कोट्स (Republic Day 2023 Quotes), आजादी की शायरी और राष्ट्रीय शायरी लेकर लाए है जिन्हे आप स्कूल और कॉलेज में भी बोल सकते है और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजकर गणतंत्र दिवस की बधाई दे सकते है.

Advertisements

Republic Day 2023 Quotes Hindi

  1. शहीदों के त्याग को हम बदनाम नही होने देंगे,
    भारत की इस आजादी की कभी शाम नही होने देंगे
  2. आओ झुक कर सलाम करें उन्हें … जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है;
    खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है!
  3. मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूं,
    वतन के शान की खातिर हथेली पर जान रखता हूं!
    क्यों पढ़ते हो मेरी आंखों में नक्शा किसी और का,
    देशभक्त हूं, दिन में हिंदुस्तान रखता हूं!!
    हिंदुस्तान जिंदाबाद, जय हिन्द, जय भारत
  4. कुछ नशा तिरंगे की आन का है
    कुछ नशा मातृभूमि के मान का है
    हमने इस स्थान पर तिरंगे को लगाया
    हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को
    ऐसा नशा ही हिंदुस्तान की शान का है।

Republic Day 2023 Messages Hindi

  1. गंगा, यमुना, यहां नर्मदा
    मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा,
    शांति प्रेम की देता शिक्षा,
    मेरा भारत सदा सर्वदा.
  2. आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं,
    तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है!
  3. उस धरती पे मैने जनम लिया, ये सोच के मैं इतराता हूँ
    भारत का रहने वाला हूँ, भारत की बात सुनाता हूं।
  4. वो ज़िन्दगी ही क्या जिसमें देशभक्ति ना हो।
    और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो।

Desh Bhakti Shayari in Hindi

  1. कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहेब
    सरहदें कूद के आते हैं यहाँ दफन होने के लिए ।
  2. न आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं,
    जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं।
  3. जश्न आजादी का मुबारक हो देश वालो को,
    फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को।
  4. भूल न जाना भारत माँ के सपूतों का बलिदान,
    इस दिन के लिए जो हुए थे हंसकर कुर्बान,
    आज़ादी की ये खुशियाँ मनाकर लो ये शपथ
    की बनायेंगे देश भारत को और भी महान ।।

Republic Day 2023 Wishes Hindi

  1. क्यों मरते हो यारों सनम बेवफा के लिए,
    जो कभी नहीं करेगा उसका दुस्साहस आपके कफ़न के लिए
    मरना है तो मरो अपने वतन के लिए
    कम से कम तिरंगा तो मिले कफन के लिए।
  2. संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे,
    हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे
    हम मिलजुल के रहे ऐसे की
    मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे.
  3. वतन हमारा मिसाल है मोहब्बत की,
    टूटता है दीवारें नफरत की,
    ये मेरी खुश नसीबी है जो मिली जिन्दगी इस चमन में।
    और भुला न हो सके भी इसके खूशबु सातों जनम में।
  4. आजादी की कभी शाम नही होने देंगे,
    शहीदों की क़ुरबानी बदनाम नही होने देंगे,
    बची हो जो एक बूंद भी लहू की,
    बची हो जो एक बूंद भी लहू की,
    तब तक भारत माता का आंचल निलाम नही होंगे देंगे.
  5. भरा नहीं भावों से जिसमें बहती रसधार नहीं।
    वह दिल नहीं पत्थर है जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं है।

लाइफस्टाइलऔरस्वास्थ्यसे जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहेंन्यूज़ आधारके साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaarऔर ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaarपर क्लिक करें

Updated On: January 17, 2023 8:53 pm

Advertisements

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *