Baisakhi 2022 Wishes: बैसाखी पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दें इन मैसेज से शुभकामनाएं

Happy Baisakhi 2022: Wishes Quotes SMS Messages in Hindi: इस मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बधाई दें आप इन मैसेज को अपना वॉट्सऐप और फेसबुक स्टेटस भी बना सकते हैं.

Baisakhi 2022 Wishes: बैसाखी पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दें इन मैसेज से शुभकामनाएं
Baisakhi 2022 Wishes: बैसाखी पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दें इन मैसेज से शुभकामनाएं
Advertisements
Advertisements

Baisakhi 2022 Wishes: इस साल 14 अप्रैल को बैसाखी (Baisakhi) का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन सिक्खो के नए साल के तौर पर मनाया जाता है. इसी दिन सिक्खों के अंतिम गुरु गोबिंद सिंह (Guru Gobind Singh) ने खालसा पंथ की स्‍थापना की थी. इसलिए ये पर्व सिख धर्म में बहुत ही महत्वपूर्ण है. इसी दिन रबी के फसल की कटाई होती है इसलिए बैसाखी किसानों के लिए भी एक महत्वपूर्ण पर्व है.

बैसाखी को अलग-अलग जगह पर अलग-अलग नामों से जाना जाता है जैसे असम में बिहू, बंगाल में नबा वर्षा, केरल में पूरम विशु. इस दिन पुरे गुरुद्वारों को सजाया जाता है, भजन-कीर्तन कराए जाते हैं. लोग एक-दूसरे को बधाई देते हैं. तो चलिए इस मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बधाई दें आप इन मैसेज को अपना वॉट्सऐप और फेसबुक स्टेटस भी बना सकते हैं.

यह भी पढ़े:  Dhanteras 2024 Wishes: धनतेरस पर दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये दिल छूने वाले बेहतरीन शुभकामनाएं और बधाई संदेश
Advertisements

बैसाखी कब है?

त्योहार का नाम वैसाखी
वैसाखी मनाने का समय 14 अप्रैल
वैसाखी मनाने का प्रमुख स्थान पंजाब हरियाणा
वैसाखी का महत्व किसानो का प्रमुख त्योहार, वे अपनी अच्छी फसल के लिए भगवान को धन्यवाद देते है.
वैसाखी के दिन बनने वाले प्रमुख पकवान हलवा, पूड़ी, खीर और मक्के की रोटी सारसो का साग

बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं (Baisakhi 2022 Wishes In Hindi)

सुबह से शाम तक वाहेगुरु की कृपा,
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,
एक पल न गुजरे खुशियों बिन
बैसाखी दीयां वधाईयां

Advertisements

बैसाखी आई, साथ में ढेरों खुशियां लाई,
तो भंगड़ा पाओ और सब मिलकर खुशी मनाओ..!
हैप्पी बैसाखी 2022

यह भी पढ़े:  Marriage Anniversary Wishes: शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं और बधाई सन्देश

बैसाखी की कोट्स शुभकामनाएं (Baisakhi 2022 Quotes In Hindi)

नच ले, गा ले हमारे साथ,
आई है बैसाखी खुशियों के साथ,
मस्ती में झूम और खीर पूड़ी खा,
और न कर तू दुनिया की परवाह,
बैसाखी मुबारक हो!!

ओह खेतां दी महक, ओह झूमरां दा नचना, बड़ा याद आउंदा है
तेरे नाल मनाया होया हर साल याद औंदा है
दिल करदा है तेरे कोल आके वैसाखी दा आनंद लै लां, की करां काम्म दी मजबूरी
फिर वी दोस्त तूं मेरे दिल विच रेहंदा है
हैप्पी बैसाखी 2022

बैसाखी 2022 की शुभकामनाएं (Baisakhi 2022 Message In Hindi)

सुनहरी धूप बरसात के बाद,
थोड़ी सी खुशी हर बात के बाद
उसी तरह हो मुबारक आपको ये नई सुबह कल रात के बाद
हैप्पी बैसाखी!

खुशबू आपकी यारी की हमें महका जाती है,
आपकी हर एक की हुई बात हमें बहका जाती है,
सांसें तो बहुत देर लगाती हैं आने-जाने में,
हर सांस से पहले आपकी याद आ जाती है
बैसाखी मुबारक हो

यह भी पढ़े:  Independence Day 2023 Quotes: देशभक्ति से भरे इन कोट्स से दें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

Happy Baisakhi 2022 SMS In Hindi

बैसाखी का खुशहाल मौका है,
ठंडी हवा का झोंका है,
पर तेरे बिन अधूरा है सब,
लौट आओ हमने खुशियों को रोका है,
Happy Baisakhi 2022

तुस्सी हंसदे ओ सानू हंसान वास्‍ते
तुस्सी रोन्ने ओ सानूं रुआण वास्ते
इक वार रुस के ते विखाओ सोणेयो
मर जावांगे तुहाणूं मनान वास्ते
बैसाखी दा दिण है खुशियां मणान वास्ते
Happy Baisakhi 2022

Happy Baisakhi 2022 Wishes In Hindi

बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई
तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ
मिलकर सब बंधु भाई
बैसाखी की शुभकामनाएं

नच ले, गा ले हमारे साथ,
आई है बैसाखी खुशियों के साथ,
मस्ती में झूम और खीर पूड़ी खा,
और न कर तू दुनिया की परवाह,
बैसाखी मुबारक हो!!
Happy Baisakhi 2022

ये भी पढ़ें

लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: February 12, 2023 10:27 am

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

संबंधित खबरें