Happy Dhanteras 2022: धनतेरस पर दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये शानदार शुभकामनाएं और बधाई संदेश

Happy Dhanteras 2022: धनतेरस पर दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये शानदार शुभकामनाएं और बधाई संदेश
Happy Dhanteras 2022: धनतेरस पर दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये शानदार शुभकामनाएं और बधाई संदेश
Advertisements

Happy Dhanteras 2022 Wishes: पुरे देश में धनतेरस का त्योहार इस साल 23 अक्टूबर 2022 को मनाया जाएगा. धनतेरस का पर्व कार्तिक कृष्ण पक्ष के त्रयोदशी तारीख के दिन मनाया जाता है. इसलिए धनतेरस को धनत्रयोदशी का त्योहार भी कहा जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान धनवंतरी की कृपा पाने के लिए कई तरह की वस्तुएं खरीदते हैं. हिंदू धर्म शास्त्रों क अनुसार, भगवान धनवंतरी के प्रकट होने के उपलक्ष्य में धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है.

आपको बता दें, धनतेरस पर धन की देवी माँ लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. इस दिन लोग शाम को अपने घर के मुख्य द्वार पर और आंगन में दीपक जलाते हैं. धनतेरस के दिन आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को ये बधाई संदेश भेजकर उन्हें सुख-समृद्धि के शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Advertisements

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं, कोट्स और व्हाट्सएप मैसेज

  1. सोने का रथ,
    चांदी की पालकी,
    बैठकर जिसमें है मां लक्ष्मी आई,
    देने आपको और आपके पूरे परिवार को,
    धनतेरस 2022 की बधाई.
  2. सफलता कदम चूमती रहे,
    खुशी आसपास घुमती रहे,
    यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाए,
    लक्ष्मी की कृपा इतनी हो की बालाजी भी देखते रह जाए।
    हैप्पी धनतेरस 2022 का त्योहार.
  3. खूब मीठे-मीठे पकवान खाएं,
    सेहत में चार चांद लगाए,
    लोग तो सिर्फ चांद पर गए,
    आप उस से भी ऊपर जाए,
    हैप्पी धनतेरस 2022.
  4. दिनों-दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
    परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
    होती रहे हमेशा अपार धन की बौछार
    ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार
    शुभ धनतेरस 2022
  5. धन की बरसात हो,
    खुशियों का आगाज हो,
    माता लक्ष्मी का आपके घर वास हो,
    धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं.
  6. खुशियां आये सुख समृद्धि आये,
    घऱ आपके मां लक्ष्मी आये,
    कर के आप पर अपनी कृपा,
    आपकी ख्वाहिशें पूरी कर जाएं.
    हैप्पी धनतेरस 2022
  7. धनतेरस का शुभ दिन आया
    सबके लिए नई खुशियां लाया
    लक्ष्मी-गणेश विराजे घर में
    सदा रहे सुखों की छाया
    शुभ धनतेरस 2022
  8. आज से ही आपके यहां धन की बरसात हो,
    मां लक्ष्मी का वास हो,
    संकटों का नाश हो,
    उन्नति का सिर पर ताज हो,
    घर में शांति का वास हो।
    शुभ धनतेरस 2022
  9. धन धान्य भरी है धनतेरस
    धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक
    माता लक्ष्मी है इस दिन की संचालक
    आओ मिल करें पूजन उनका
    जो हैं जीवन की उद्धारक
  10. लक्ष्मी देवी का नूर आप पर बरसे
    हर कोई आपसे मिलने को तरसे
    भगवान आपको दे इतने पैसे
    कि आप चिल्लर पाने को तरसें…

यह भी पढ़े:

देश और दुन‍िया की सभी खबरों के लिए आप हमेंफ़ेसबुकऔरट्विटरपर फ़ॉलो करें. वीडियो देखने के लिए हमारे हमारेयूट्यूबचैनल को सब्सक्राइब करें.

Advertisements

Updated On: February 12, 2023 1:43 pm

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *