Karwa Chauth 2021 Wishes: करवा चौथ पर अपनों को भेजें ये खास बधाई संदेश और मैसेज

Advertisements
Advertisements

Karwa Chauth 2021 Wishes: इस साल सुहागिन महिलाओं का पर्व करवा चौथ 24 अक्‍टूबर 2021 को पड़ रही है. 
है.  इस दिन सुहागिन औरतें अपने पति की लम्बी उम्र के लिए व्रत रखती है. ये पर्व कार्तिक मास की कृष्ण चतुर्थी को मनाया जाता है.  करवा चौथ दिन महिलाएं दिनभर बिना कुछ खाए-पिए पति की लम्बी उम्र की कामना करती है.

इस दिन महिलाएं भगवान गणेश सहित भगवान शिव और उनके परिवार की पूजा करती हैं और देर शाम को चन्द्रमा को अर्घ्य देने के बाद अपना उपवास खत्म करती है. यह पर्व पूरे उत्तर भारत के साथ-साथ अब विश्व के कुछ देशों में भी ज़ोर-शोर से मनाया जाता है.

यह भी पढ़े:  Raksha Bandhan 2024 Wishes: रक्षाबंधन पर इन खास तरीकों से भेजें भाई-बहनों को शुभकामनाएं
Advertisements

करवा चौथ की पूजा करने के साथ ही महिलाएं चंद्रमा की पूजा करती है जिससे पति की आयु , सुख और शांति बनी रहती है. इस दिन आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को करवा चौथ की बधाई देने के लिए फोटो, बधाई संदेश और कोट्स को शेयर कर सकते हैं. इसलिए इस करवा चौथ (Karwa Chauth 2021 Wishes) अपनों को खास और प्यारे संदेश भेजें-

Advertisements

Karwa Chauth 2021 Quotes in Hindi

  1. इन हवाओं के साथ ये फरमान भेजा है
    सूरज की किरणों के साथ सलाम भेजा है
    सबसे पहले मुबारक हो करवा चौथ आपको
    ये हमने आपको पैगाम भेजा है
  2. करवा चौथ का प्यारा है ये त्यौहार
    जो लाये अपने साथ खुशियां हजार
    दुआ है ये हमारी मनाये ये त्यौहार हर बार
    और सलामत रहे आप और आपका पूरा परिवार
यह भी पढ़े:  Happy Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी पर अपने प्रियजनों को भेजें गणपति बप्‍पा के आगमन की ये भक्तिमय शुभकामनाएं

Karwa Chauth 2021 Wishes in Hindi

  1. जब तक न देखे पिया का ये चेहरा प्यारा
    ना सफल होगा ये त्योहार हमारा
    आपके बिना भी क्या है ये जीवन हमारा
    जल्दी से आओ और अपनी प्यारी सूरत दिखाओ
    और कर दो करवा चौथ व्रत सफल हमारा
  2. चाँद की रोशनी ये पैगाम है लायी
    आपके लिए मन में खुशिया है छाई
    सबसे पहले आपको हमारे तरफ से
    करवा चौथ की ढेर सारी बधाई

Karwa Chauth 2021 Wishes for Wife

  1. करवा चौथ का पावन व्रत मैंने आपके लिए किया है,
    क्योंकि आप ही के प्रेम और सम्मान ने मेरे जीवन को नया रंग दिया है
  2. चांद की रोशनी ये पैगाम है लाई
    आपके लिए मन में खुशिया है छाई
    सबसे पहले आपको हमारे तरफ से
    करवा चौथ की ढेर सारी बधाई

Happy Karwa chauth 2021 Wishes Quotes

  1. जोड़ी मेरी तेरी कभी टूटे ना
    तुम और मैं तभी रुठे ना
    हम तुम 7जन्म साथ निभाएंगे हर
    पल की मिलकर खुशियां मनाइंगे
  2. चांद की करके पूजा,
    करती हूं आपकी सलामती की दुआ,
    मेरी उम्र भी लग जाए आपको पिया.
    गम रहे हर पल आपसे जुदा.
    हैप्पी करवा चौथ 2021
यह भी पढ़े:  Happy Diwali 2020 Wishes: दिवाली पर अपनों को इन फोटोज़ से दें बधाई और शुभकामना संदेश

Happy Karwa Chauth 2021 SMS in Hindi

  1. अपने हाथों में चूड़ियाँ सजाये ,
    माथे पर अपने सिन्दूर लगाए ,
    निकली हर सुहागन चाँद के इंतज़ार में ,
    रब्ब उनकी हर मनोकामना पूरी करे
  2. खुशी से दिल को आबाद करना,
    गम को दिल से आजाद करना,
    बस एक गुजारिश है आपसे,
    जिंदगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना.

ये भी पढ़ें

लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: February 12, 2023 10:51 am

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

संबंधित खबरें