PM Kisan Yojana Correction: पीएम किसान योजना में हुई गलती को कैसे सुधारे, यहां जानिए

PM Kisan Yojana: आज के आर्टिकल में हम बात करने जा रहे है पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना की. तो फिलहाल इस योजना को लेकर जो बडा अपडेट आ रहा है उसके तहत लाभार्थी अपने किसान योजना खाता की गलतियो स्‍वंय सुधार पांएगे.

PM Kisan Yojana Correction: पीएम किसान योजना में हुई गलती को कैसे सुधारे, यहां जानिए
PM Kisan Yojana Correction: पीएम किसान योजना में हुई गलती को कैसे सुधारे, यहां जानिए
Advertisements

PM Kisan Yojana: दोस्‍तों जैसा कि आपको पता है कि हम हमारी वेबसाइट पर आपको सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी देते रहते है एवं जब कभी इन योजनाओ से जुडी कोई भी जानकारी आती है या फिर इनमें किसी प्रकार का बदलाव किया जाता है तो हम उसकी जानकारी भी समय-समय पर आप तक पहुचाते रहते है. आज के आर्टिकल में हम बात करने जा रहे है पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना की. तो फिलहाल इस योजना को लेकर जो बडा अपडेट आ रहा है उसके तहत लाभार्थी अपने किसान योजना खाता की गलतियो स्‍वंय सुधार पांएगे.

दरअसल दोस्‍तों किसान निधि योजना (PM Kisan Yojana) में किसानो को अभी तक अनेक प्रकार की दिक्‍कते आती रहती थी एवं गलत डाटा फिडिंग के कारण हजारों किसानो की सम्‍मान निधि (राशि) अटकी रहती थी. इसलिए पीएम किसान किसान एप्‍प (PM Kisan GoI App) को लॉन्‍च किया गया है. जिसकी वजह से आप घर बैठे अपने पीएम किसान आवेदन में होने वाली गलतियां और गलत सुचना को सही कर सकते है.

Advertisements

PM Kisan Mobile App 2022 Details

किसान योजना की पहली वर्षगांठ पर मोबाइल एप्‍प को लॉन्‍च करते समय कृषि मंत्री ने कहा कि यह योजना वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दुगुना करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएगी. नीचे दिए गए टेबल से आप पीएम किसान ऐप के बारे में पूरी जानकारी पा सकते है.

App NamePMKISAN GoI
App released on24 February 2020
Apps Size17 MB
Apps DeveloperNational Informatics Centre
OS requiredAndroid
Requires Android Version4.4 or more
Available onGoogle Play Store

How to Download PM Kisan GoI App?

लम्‍बे समय से किसान योजना के तहत अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना कर रहे किसान भाइयो को सरकार ने एक ऐसा मौका दे दिया जिसके तहत उन्‍हे कही भी भटकने की जरूरत नहीं है. जी हां, सरकार ने पीएम किसान जीओआई एप्‍प को लॉन्‍च कर दिया है ऐसे में यह एप्‍प सभी किसान भाइयों के लिए बहुत ही ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण सिद्ध होने वाली है.

Advertisements
  • पीएम किसान सम्‍मान निधि एप्‍प को गूगल प्‍ले स्‍टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
  • एप्‍प को अपने फोन में डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
  • इस एप्‍प की मदद से किसान भाई अपने खाते कि उन गलतियों को खुद सुधार सकेंगे जो कि कृषि विभाग द्धारा डाटा फिडिंग के समय हो गई थी.
  • इसके अलावा योजना की राशि कहा एवं क्‍यू अटकी हुई है इसका पता भी लगाया जा सकता है.
  • साथ में भुगतान की स्थि‍ति, आधार कार्ड के तहत सही नाम, पजींकरण, पात्रता एवं हेल्‍पलाइन नंबर भी पा सकते है.

How to correction on PM Kisan Yojana

पीएम किसान एप्‍प के अलावा किसान भाई अपने खाते संबधी विसंगतियों को पीएम किसान वेबसाइट के माध्‍यम से भी ठीक कर सकते है.

  • वेबसाइट पर जाने के लिए यहा क्लिक करे.
  • इसके बाद Edit के Option में जाना होगा.
  • एडिट के ऑप्‍शन में जाने के बाद आपको अपनी संबधित जानकरी डालकर खाते संबधी गलतियों को ठीक किया जा सकता है.
  • इसके अलावा किसान भाई पीएम किसान योजना से सबंधित समस्‍याओ के निराकरण हेतु विभाग में भी सपंर्क कर सकते है.

किसान योजना से जुडी अन्‍य जानकारी

आपको बता दे सरकार द्धारा इस योजना की शुरूआत फरवरी 2019 में की गई थी एवं योजना की पहली वर्षगांठ पर ही किसानो के लिए पीएम किसान ऐप्‍प लॉन्‍च की गई है.इस योजना के तहत देश के लघु और सीमांत किसानो को हर साल 6000 रूपऐ की राशि दी जाती है एवं 2000-2000 रूपऐ की किस्‍तों के रूप में यह राशि सीधे किसानो के बैंक खातो में भेजी जाती है.

Advertisements
  • इस योजना से लघु एवं सीमांत किसानो को अपनी खेती से जुडी आवश्‍यक्‍ताओ को पूरा करने में मदद मिलती है.
  • साहुकार एवं महाजन लोगों से छुटकारा मिलता है.
  • फसल पैदावार बढाने में सहायक साबित हुई है.
  • फसल की उत्‍पादकता बढने से किसानो की आय में वृद्धि में सहायक आदि.

ये भी पढ़ें

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहेंन्यूज़ आधारके साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए@newsaadhaarऔर ट्विटर पर फॉलो करने के लिए@news_aadhaarपर क्लिक करे.

Updated On: April 12, 2022 2:40 pm

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *