UP BED JEE 2022: जानिए यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण बातें

UP B.Ed 2022: 6 जुलाई को होगा यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा, जानिए परीक्षा से जुडी हुई महत्वपूर्ण बातें
UP B.Ed 2022: 6 जुलाई को होगा यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा, जानिए परीक्षा से जुडी हुई महत्वपूर्ण बातें
Advertisements

UP B.Ed 2022:उत्तर प्रदेश सरकार हर साल B.Ed प्रवेश परीक्षा को आयोजित करती है. इस प्रवेश परीक्षा में वे अभ्यर्थी भाग ले सकते है जो स्नातक उत्तीर्ण हो या फिर स्नातक अंतिम वर्ष में हो. B.Ed प्रवेश परीक्षा ऑफ लाइन होती है. इसमें अभ्यर्थियों का चयन प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट से किया जाता है. बता दें कि इस बार की बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली के द्वारा किया जा रहा है.

UP BEd JEE 2022 Overview

आपको बता दें, इस साल उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा परीक्षा का आयोजन 6 जुलाई 2022 को किया जाएगा. इस दौरान राज्य के 75 जिलों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन 75 जिलों में 1400 से अधिक केंद्रों पर होगा. UP B.Ed. का एडमिट कार्ड पहले ही जारी किया जा चुका है.

Advertisements

अभ्यर्थी अधिकारिक वेबसाइट www.mjpru.ac.in पर जाकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. इस साल बीएड परीक्षा के लिए 667456 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है. इसमें से 295095 पुरुष और 372360 महिला आवेदक हैं. वहीं, इसका रिजल्ट 5 अगस्त को आने की संभावना है.

परीक्षा का नामयूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2022
परीक्षा कराने वाला विश्वविद्यालयMJPRU
आवेदन मोडऑनलाइन
परीक्षा मोडलिखित परीक्षा बेस्ड
आवेदन प्रारम्भ15/04/ 2022
अंतिम तारीखमई 2022
परीक्षा की तारीख06/07/2022
परिणामअगस्त 2022
काउंसलिंगअगस्त 2022
आधिकारिक वेबसाइटOfficial Website

UP BEd JEE 2022 : Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख- 18 अप्रैल 2022
  • परीक्षा की तारीख – 6 जुलाई 2022
  • कब जारी होगा रिजल्ट- 5 अगस्त 2022
  • कब होगी काउंसलिंग- 10 अगस्त 2022

UP BED JEE 2022: Universities List

  • रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली,
  • डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा
  • चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ
  • बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी
  • लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ
  • डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या
  • महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी
  • संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी
  • वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर
  • दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर
  • जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया
  • सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर
  • ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ
  • छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर
  • प्रोफेसर राजेंद्र सिंह विश्वविद्यालय प्रयागराज
  • गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय नोएडा
  • मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर
  • राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़
  • महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़

UP BED Entrance Exam 2022: Syllabus

उत्तर प्रदेश बीएड परीक्षा 2022 में कुल 2 प्रश्नपत्र होते हैं. प्रथम प्रश्न पत्र सभी विषय वर्ग वालों के लिए अनिवार्य होता है तथा द्वितीय प्रश्न पत्र अभ्यर्थी द्वारा स्नातक के अनुसार दिया जाता है.

Advertisements

पेपर 1 में सामान्य ज्ञान के 50 प्रश्न होंगे और पेपर 1 के कुल वेटेज के बारे में अंग्रेजी / हिंदी के 50 प्रश्न 200 अंक होंगे. जबकि, पेपर 2 में सामान्य योग्यता के 50 प्रश्न होंगे और विज्ञान, कॉमर्स और कला जैसे आवेदकों के अनुशासन से 50 प्रश्न होंगे. छात्रों को प्रत्येक पेपर लिखने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा.

UP B.Ed Entrance Exam Paper 1

विषय (Subject)प्रश्नों की संख्याअंकसमय
सामान्य ज्ञान50 प्रश्न1003 घंटे
भाषा हिंदी अथवा अंग्रेजी50 प्रश्न100
कुल योग100 प्रश्न100 अंक3 घंटे

UP B.Ed Entrance Exam Paper2

विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय
रिजनिंग50 प्रश्न1003 घंटे
Art, Science, Commerce, Agriculture में से कोई एक50 प्रश्न100
कुल योग100 प्रश्न100 अंक3 घंटे

NVS Recruitment 2022: नवोदय विद्यालय में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें योग्यता और अंतिम तिथि

Advertisements
Official WebsiteClick Here
HomepageClick Here

हिंदी न्यूज़के अन्य ख़बरों के लिए आप हमेंफ़ेसबुकऔरट्विटरपर फ़ॉलो करें.वीडियो देखने के लिए हमारे हमारेयूट्यूबचैनल को सब्सक्राइब करें.

Updated On: July 10, 2022 7:39 am

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *