Valentine’s Day History: आखिर 14 फरवरी को ही क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे, यहां जानिए

Valentines Day History in Hindi: ऐसा क्या है कि 14 फरवरी को ही वैलेंटाइन डे मनाया जाता है चलिए जानते हैं इसके पीछे की कहानी यह कहानी एक संत और एक राजा की है.

Valentine's Day History: आखिर 14 फरवरी को ही क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे, यहां जानिए (Image Source: Pixabay)
Valentine's Day History: आखिर 14 फरवरी को ही क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे, यहां जानिए (Image Source: Pixabay)
Advertisements
Advertisements

Valentines Day 2023: ऐसा क्या है कि 14 फरवरी को ही वैलेंटाइन डे  मनाया जाता है. चलिए जानते हैं इसके पीछे की कहानी यह कहानी एक संत और एक राजा की है. रोमन में एक संत थे उनका नाम था ”संत वैलेंटाइन” वे बहुत ही दयालु स्वभाव के थे लेकिन वहां का राजा बहुत ही क्रूर था उसका नाम था ”क्लाडियस”. राजा क्लाडियस महिलाओं का बिल्कुल भी सम्मान नहीं करता था और संत वैलेंटाइन राजा के बिल्कुल विपरीत थे राजा क्लाडियस वहां के किसी भी पुरुष को विवाह नहीं करने देता था. लेकिन संत वैलेंटाइन चर्च में सबकी शादी करवाते थे जो कि राजा को बिल्कुल पसंद नहीं था..

वैलेंटाइन डे का इतिहास

जब राजा क्लाडियस को पता चला कि संत वैलेंटाइन वहां के लोगों को विवाह के लिए प्रेरित कर रहे हैं तो राजा ने संत वैलेंटाइन को बंधक बना लिया और संत वैलेंटाइन को जेल में डाल दिया. उस जेल में वहाँ के जेलर ने अपनी बेटी को भी साथ डाल दिया क्योंकि वह आंखों से देख नहीं सकती थी और जेलर को यह पता था कि संत वैलेंटाइन के पास दिव्य शक्ति हैं जिससे उसकी बेटी की आंखें ठीक हो जाएगी और संत वैलेंटाइन ने उसकी बेटी की आंखों को अपनी दिव्य शक्ति से ठीक कर दिया. जब वह ठीक हो गई तो उसे बाहर निकाल दिया गया और जेलर की बेटी रोज जेल में संत वैलेंटाइन से मिलने आती थी क्योंकि उस लड़की को वैलेंटाइन से प्यार हो गया था और वैलेंटाइन को भी उससे.

यह भी पढ़े:  Birthday Wishes in Hindi: जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं | जन्मदिन की शुभकामनाएं | जन्मदिन की बधाई

जब वैलेंटाइन को राजा ने फांसी की सजा सुनाई तो संत वैलेंटाइन ने जेलर की बेटी को एक लेटर भेजा जिसमे सिर्फ इतना ही लिखा था तुम्हारा ”वैलेंटाइन” वह दिन था 14 फरवरी. तब से लेकर आज तक संत वैलेंटाइन की याद में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है.

Advertisements

वैलेंटाइन डे से संबंधित प्रश्न और उत्तर

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h4″ question-0=”वैलेंटाइन डे किस दिन मनाया जाता है ?” answer-0=”हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. ” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”वेलेंटाइन डे की शुरुआत कैसे हुई?” answer-1=”संत वैलेंटाइन को जिस दिन सूली पर लटकाया गया, उसी दिन से वैलेंटाइन डे मनाने की प्रथा की शुरुआत हुई.” image-1=”” headline-2=”h4″ question-2=”वैलेंटाइन डे कौन से देश मनाते हैं?” answer-2=”वेलेंटाइन डे अमेरिका के साथ-साथ ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, फ्रांस, मैक्सिको और दक्षिण कोरिया सहित अन्य देशों में मनाया जाता है.” image-2=”” count=”3″ html=”true” css_class=””]

यह भी पढ़े:  Happy Propose Day 2023: प्रपोज डे पर इन शायरी के साथ अपने प्यार का करें इज़हार

ये भी पढ़ें

देश और दुन‍िया की सभी खबरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.

Updated On: February 20, 2023 8:05 am

Pradeep Kumar

मै प्रदीप कुमार, मुझे लिखने का बहुत शौक है. मुझे टेक्नोलॉजी, शिक्षा और लाइफस्टाइल के बारे में लिखना बहुत अच्छा लगता है.

संबंधित खबरें