Thyroid Symptoms In Hindi: थायराइड के लक्षण, कारण और उपचार

Thyroid Symptoms In Hindi: थायराइड (Thyroid) वर्तमान समय की आम समस्या है. ये बीमारी महिलाओं में आम है लेकिन अब ये बीमारी पुरुषों में भी होने लगी है.

Advertisements
Advertisements

Thyroid Symptoms In Hindi: थायराइड (Thyroid) वर्तमान समय की आम समस्या है. ये बीमारी महिलाओं में आम है लेकिन अब ये बीमारी पुरुषों में भी होने लगी है. जिसकी एक वजह है उनकी बदलती हुई लाइफ स्टाइल. शुरुआती दौर में इस बीमारी से वजन बढ़ना (increase weight ), थकान लगना (tiredness) और मांसपेशियों में कमजोरी की समस्या आ सकती है.

क्या है थायराइड? (What is Thyroid in Hindi)

मानवशरीर में थायराइड (Thyroid) ग्रंथि तितली के आकार की होती है, जो गले के सामने वाले हिस्से पर स्थिति होती है, जो खून में हार्मोन का निर्माण, स्टोर एवं निकालती करती है ताकि वह हार्मोन शरीर की कोशिकाओं तक पहुंच जा सके. लेकिन जब यह ग्रंथि अपने इस काम को सही से नहीं कर पाती है, तो उस स्थिति को थायराइड की बीमारी ( Thyroid Ki Bimari) कहा जाता है.

यह भी पढ़े:  Diabetes Symptoms and Treatment: जानिए डायबिटीज के लक्षण, कारण और बचाव
Advertisements

हाइपोथॉयराडिज्म के लक्षण ? (Thyroid Symptoms in Hindi)

हाइपोथॉयराडिज्म (Hyperthyroidism) के लक्षण थायरॉयड हार्मोन उत्पादन में की कमी और होने वाले जोखिम के आधार पर होता है. इसके अलावा लंबे समय से हमारे शरीर में बीमारियों से जुडी परेशानिया होती है जो अंदर कुछ न कुछ जोखिम पैदा करते है.

यह भी पढ़े:  Thyroid Patient Diet Plan: थायराइड के रोग में क्या खाना चाहिए, यहां जानिए
Advertisements
  • कब्ज
  • थकावट
  • तनाव
  • रूखी त्वचा
  • वजन का बढ़ना या कम होना
  • पसीना आना कम होना
  • ह्रदय गति का कम होना
  • उच्च रक्तचाप
  • जोड़ों में सूजन या दर्द
  • पतले और रूखे-बेजान बाल
  • याददाश्त कमजोर होना
  • मासिक धर्म का असामान्य होना
  • प्रजनन क्षमता में असंतुलन
  • मांसपेशियों में दर्द
  • चेहरे पर सूजन
  • समय से पहले बालों का सफेद होना

थायराइड कितने प्रकार का होता है? (Types of thyroid in Hindi)

थायराइड दो प्रकार के होते हैं. पहला हाइपरथायरायडिज्म (Hyperthyroidism) और दूसरा हाइपोथायरायडिज्म (Hypothyroidism).

  • हाइपोथायरायडिज्म थायराइड: यह थायराइड का प्रमुख कारण है, जो थायराइट ग्रंथि में थायराइड हॉर्मोन की कमी के कारण होता है। हाइपोथायरायडिज्म थायराइड मुख्य रूप से छोटे बच्चों में देखने को मिलता है, जिसका इलाज दवाईयों के माध्यम से संभव है.
  • हाइपरथाइरॉयडिज़्म थायराइड: यह अन्य थायराइड है, जो थायराइड ग्रंथि में अतिरिक्त टिशू के निर्माण होने के कारण होता है. हाइपरथाइरॉयडिज़्म थायराइड में हार्मोन की अधिकता हो जाती है.
यह भी पढ़े:  Thyroid diets: थायराइड में क्या खाएं और क्या नहीं खाना चाहिए, यहां जानिए

ये भी पढ़ें

थायराइड के बारें में पूरा वीडियो यहाँ देखें-

लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: March 31, 2022 8:44 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

संबंधित खबरें