Yamaha Cygnus Ray ZR Street Rally भारत में लॉन्च, जाने इसके फीचर्स

यामहा मोटर इंडिया ने अपने Cygnus Ray ZR सीरीज का नया ‘Street Rally’ एडिशन स्कूटर को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। दिल्ली इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 57,898 रुपये रखी गयी है। और इसकी बिक्री जुलाई के आखिरी हफ्ते से शुरू होगा.

हाइलाइट्स

Yamaha Cygnus Ray ZR Street Rally Specification

अगर इस स्कूटर के इंजन की बात करे तो इसमें 113सीसी, एयर कूल्ड ब्लू कोर इंजन है जो कि 7.1bhp का पावर और 8.1Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को सीवीटी गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इंजन में रोलर रॉकर आर्म भी है जो कि लो स्पीड पर पावर लॉस को कम करता है।

यह भी पढ़े:  मिलिए दुनिया की सबसे तेज और महंगी कार से, कीमत पर विश्वास नहीं होगा

Cygnus Ray ZR Street Rally फीचर्स की बात करे तो इसके फ्रंट में 170एमएम डिस्क ब्रेक, अलॉय वील्ज, 21 लीटर का बड़ा सीट स्टोरेज, फ्रंट पॉकिट, की सिक्योर ग्रिप सिस्टम उपलब्ध है। यह स्कूटर दो रंगों में उपलब्ध होगा जिनमे रैली रेड और रेसिंग ब्लू है।

यह भी पढ़े:  Bajaj Qute भारत में जल्द लॉन्च होगी, जाने इसकी खासियत

Updated On: July 16, 2018 10:12 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

संबंधित खबरें