दमदार लुक के साथ नई TVS अपाचे लॉन्च, कीमत 1,07,270 रुपये

टीवीएस मोटर कंपनी ने बुधवार को अपने मोटरसाइकिल मॉडल अपाचे आरटीआर 160 4V के 2021 मॉडल को बाजार में उतारा. इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1,07,270 रूपये है.

Advertisements
Advertisements

टीवीएस मोटर कंपनी ने बुधवार को अपने मोटरसाइकिल मॉडल अपाचे आरटीआर 160 4V के 2021 मॉडल को बाजार में उतारा. इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1,07,270 रूपये है.

हाइलाइट्स

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि 159.7 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन वाला यह मॉडल दो वेरिएंट में उपलब्ध होगी. इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 1,10,320 रुपये और ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 1,07,270 रुपये तय की गई है.

यह भी पढ़े:  दुकाती ने भारत में उतारा Monster 821, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स
Advertisements

कंपनी ने बताया कि इस सेगमेंट में ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए नई अपाचे में 159.7 सीसी का एडवांस इंजन भी दिया गया है. नई अपाचे में चार सिलेंडर समेत आयल कूल इंजन है जो 9250 आरपीएम पर 17.63 की जबरदस्त हॉर्सपावर जनरेट करता है. और 7250 आरपीएम पर 14.73 एएनएम का टॉर्क जेनरेट करता है.

डिस्क ब्रेक के साथ बाइक का वजन 147 किलोग्राम है, जबकि ड्रम ब्रेक के साथ बाइक का वजन दो किलोग्राम घटकर 145 किलोग्राम है. यह बाइक तीन रंगों में उपलब्ध है.

टीवीएस मोटर के सह प्रमुख (विपणन) प्रीमियम मोटरसाइकिल मेघश्याम दिघोल ने कहा, ‘हमें विश्वास है कि फीचरों में ये विस्तार हमारी टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V मोटरसाइकिल की सफलता की कहानी को और मजबूत करेंगे.’

बाइक की खासियत

ये बाइक कार्बन फाइबर पैटर्न के साथ एक नई डुअल टोन सीट के साथ आती है और इसमें स्टाइलिश पॉजिशन लैंप के साथ LED हेडलैम्प इसे प्रीमियम लुक देता है. मोटरसाइकिल के इंजन को 5-स्पीड सुपर-स्लिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जो सटीक और पावरफुल राइडिंग एक्सपीरियंस देता है.

यह भी पढ़े:  2018 Hyundai Creta फेसलिफ्ट भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Source Link

India News, Entertainment News और Lifestyle News in Hindi के लिए देखें News Aadhaar. देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK और TWITTER पेज से.

Updated On: March 11, 2021 10:07 am

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

संबंधित खबरें