Rajma Masala Recipe: स्वादिष्ट राजमा मसाला रेसिपी कैसे बनाएं, यहां जानें

Rajma Masala Recipe: मसाले वाली राजमा की सब्जी आप सभी लोगों ने जरुर खायी होगी. यह एक बहुत स्वादिष्ट और प्रोटीन से भरपूर व्यंजन है. जो हमारे शरीर के लिए बहुत लाभदायक है.

Advertisements
Advertisements

Rajma Masala Recipe: मसाले वाली राजमा की सब्जी आप सभी लोगों ने जरुर खायी होगी. यह एक बहुत स्वादिष्ट और प्रोटीन से भरपूर व्यंजन है. जो हमारे शरीर के लिए बहुत लाभदायक है. राजमा मसाला सब्जी उत्तर भारत में बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है. खासकर पंजाब राज्य में व्यंजन बहुत ही फेमस है.

आप राजमा मसाला सब्जी को चावल, रोटी या नॉन के साथ खा सकते हैं. अगर आप चाहे तो खुद ही अपने घर मे स्वादिष्ट राजमा बना सकते है. इसके लिए आज हम आपके लिए राजमा मसाला रेसिपी (Rajma Masala Recipe) लेकर आएं है जिसे आप बहुत आसानी से बना सकते है. तो चलिए बनाते है स्वादिष्ट राजमा की सब्जी.

यह भी पढ़े:  Egg Curry Recipe: मसालेदार अंडा करी रेसिपी बनाने की विधि
Advertisements

राजमा मसाला रेसिपी बनाने की सामग्री

  • 2 कप राजमा रात भर भिगोने के लिए रख दें
  • 2-3 प्याज बारीक कटे हुए
  • 3 टमाटर
  • 3 हरी मिर्ची
  • अदरक का टुकड़ा
  • 3-5 लहसुन की कलियां
  • 2-3 हरी इलायची
  • 2-3 लोंग
  • दालचीनी का टुकड़ा
  • 1/2 चम्मच जीरा
  • 4-5 काली मिर्च दाने

राजमा मसाला रेसिपी बनाने की विधि

  • सबसे पहले आप भीगे हुए राजमा को प्रेशर कुकर में उबाल लीजिए हैं. इसके बाद टमाटर, लहसुन, अदरक मिर्ची का पेस्ट बना लेंगे. अब कढ़ाई में दो से तीन चम्मच सरसों का तेल डालकर गर्म करेंगे.
  • तेल गर्म होने के बाद उसमें दो से तीन हरी इलायची, दो से तीन लोंग, 1 दालचीनी का टुकड़ा, आधा चम्मच जीरा, चार से पांच दाने काली मिर्च और एक चम्मच कसूरी मेथी डालकर भून लेंगे. इसके बाद इसमें अब कटा हुआ प्याज डालकर भून लेंगे. इसके साथ ही इसमें आधा चम्मच नमक भी डाल देंगे.
  • प्याज भूनने के बाद टमाटर अदरक लहसुन वाला पेस्ट डालकर अच्छे से मिला लेंगे. मसाला फ्राई होने के बाद इसमें एक चम्मच कश्मीरी मिर्च पाउडर और आधा चम्मच हल्दी पाउडर डालकर मिलाएंगे. कुछ सेकंड बाद 1 चम्मच दाल मखनी मसाला मिलाकर अच्छे से भून लें.
  • मसाला के भुन जाने के बाद इसमें एक से दो चम्मच घर की मलाई डालकर मसाले को फ्राई करेंगे. मसाला भून जाने के बाद उसमें उबला हुआ राजमा और आधा चम्मच गरम मसाला डालकर अच्छे से मिलाएंगे और कढ़ाई का ढक्कन लगाकर 2 से 3 मिनट पक पकाएंगे. आपकी स्वादिष्ट राजमा मसाला सभी बन चुकी है.
यह भी पढ़े:  Chawal Papad Recipe: चावल के पापड़ बनाने का सबसे आसान तरीका यहां जानिए

अब आप सर्विंग बाउल में निकाल कर अपने परिवार वालों के साथ गरमा-गरम परोसे. आप भी बनाए और अपनों को खिलाएं इसके साथ ही अपने अनुभव हमारे साथ शेयर करें.

यह भी पढ़े:  Palak Ki Puri Recipe: जानिए हेल्दी और टेस्टी पालक पूरी बनाने का सही तरीका
Advertisements

राजमा की सब्जी बनाने का वीडियो यहां देखें

लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: February 25, 2022 9:03 pm

संबंधित खबरें