IPL 2020: CSK के घटिया प्रदर्शन पर छलका रवींद्र जडेजा का दर्द, किया ये बड़ा ऐलान

IPL 2020: जडेजा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, हम जीत सकते हैं, हमें जीतना ही होगा, हम जीतेंगे. बता दें कि आईपीएल इतिहास में पहली बार प्लेआफ की रेस से बाहर होने से बचने के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स को अपने बाकी बचे सभी चारों मैच जीतने होंगे और फिर अन्य टीमों के परिणाम पर भी नजर रखनी होगी.

Advertisements
Advertisements

तीन बार की आईपीएल (IPL) चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super kings) की टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में हालत बेहद खस्ता है. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की अगुआई में रिकॉर्ड आठ बार आईपीएल फाइनल में जगह बना चुकी ये टीम अपने दस में से सात मैच हार चुकी है. अंक तालिका में भी टीम की स्थिति बेहद खराब है जिसकी वजह से सीएसके सभी आठों टीमों में सबसे निचले स्थान पर है. चेन्नई के लचर प्रदर्शन के बाद अब टीम के आलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने सोशल मीडिया पर अपनी बात साझा की है.

म जीत सकते हैं, हमें जीतना ही होगा, हम जीतेंगे
दरअसल, रवींद्र जडेजा इस सीजन में वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस खराब सीजन में भी टीम के लिए संतोषजनक प्रदर्शन किया है. मगर अब उनका दर्द छलक आया है और उन्होंने आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स् की जीत का ऐलान कर दिया है. जडेजा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, हम जीत सकते हैं, हमें जीतना ही होगा, हम जीतेंगे. बता दें कि आईपीएल इतिहास में पहली बार प्लेआफ की रेस से बाहर होने से बचने के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स को अपने बाकी बचे सभी चारों मैच जीतने होंगे और फिर अन्य टीमों के परिणाम पर भी नजर रखनी होगी.

यह भी पढ़े:  ICC Rankings: विराट कोहली एकमात्र खिलाड़ी जो तीनों फॉर्मेट के टॉप-5 में शामिल

धोनी पर आई एक के बाद एक कई मुसीबत
चेन्नई की टीम के लिए आईपीएल का ये सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं है. टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही टीम के कई खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को कोरोना वायरस संक्रमण हो गया था. इसके बाद स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना और दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने निजी कारणों का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया. और अब आलराउंडर ड्वेन ब्रावो भी चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

Advertisements

पहले मुकाबले में मुंबई को दी थी मात
महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में दिग्गजों से सजी चेन्नई सुपरकिंग्स के लचर प्रदर्शन की वजह टीम का एकजुट होकर प्रदर्शन न कर पाना है. खुद कप्तान धोनी भी उम्मीदों के अनुसार खेल नहीं दिखा सके हैं. चेन्नई को अब अगले मुकाबले में शुक्रवार को टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस का सामना करना है. देखना दिलचस्प होगा कि चेन्नई की उम्मीदें इस मैच में हार के साथ दम तोड़ देंगी या फिर ये लोकप्रिय टीम टूर्नामेंट में बनी रहेगी. अच्छी बात ये है कि आईपीएल 2020 के पहले मुकाबले में हुई भिड़ंत में चेन्नई सुपरकिंग्स् ने मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से मात देकर अपने अभियान की शुरुआत की थी.

यह भी पढ़े:  IPL 2022 KKR Full Schedule: कोलकाता नाइट राइडर्स का पूरा शेड्यूल, खिलाड़ी और वेन्यू डिटेल्स

Source: TV9 Bharat

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: October 23, 2020 9:08 am

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

संबंधित खबरें