Prayagraj Express: प्रयागराज एक्सप्रेस (12417/12418) रूट, टाइमटेबल, किराया और पूरी जानकारी

Prayagraj Express Train Route, Time Table: प्रयागराज एक्सप्रेस (12417/12418) का रूट, टाइमटेबल, किराया और स्टॉपेज जानें। दिल्ली से प्रयागराज तक का सफर सिर्फ 9 घंटे 30 मिनट में।

Prayagraj Express प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन का टाइम टेबल, रूट और किराये की पूरी जानकारी
Prayagraj Express प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन का टाइम टेबल, रूट और किराये की पूरी जानकारी
Advertisements
Advertisements

प्रयागराज एक्सप्रेस (Prayagraj Express) एक सुपरफास्ट वीवीआईपी ट्रेन है जो प्रयागराज और नई दिल्ली स्टेशन के बीच चलती है. यह ट्रेन सप्ताह के सभी सातों दिन चलती है. ट्रेन संख्या 12417 प्रयागराज से नई दिल्ली की ओर जाती है, जबकि 12418 नई दिल्ली से प्रयागराज की ओर जाती है. यह ट्रेन नई दिल्ली और प्रयागराज के बीच की 635 किलोमीटर की दूरी को 8 घंटे 50 मिनट में तय करती है. यह ट्रेन 4 पड़ावों पर रुकती है.

हाइलाइट्स

प्रयागराज एक्सप्रेस (Prayagraj Express) में फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी, थर्ड एसी, थर्ड इकोनॉमी और स्लीपर क्लास की बर्थ उपलब्ध हैं. इस ट्रेन को भारतीय रेलवे की पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्र द्वारा संचालित है. इसका संचालन WAP-7 या WAP-5 इंजन द्वारा किया जाता है.

यह भी पढ़े:  रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: इन ट्रेनों में मिलेगा पैक्ड खाना, यहां देखें ट्रेनों की लिस्ट
Advertisements

ये भी पढ़ें: Indian Railway: तत्काल टिकट बुक करने के लिए अपनाएं ये टिप्स, मिल जाएगी कंफर्म टिकट

Advertisements

12417 प्रयागराज एक्सप्रेस टाइम टेबल

प्रयागराज से नई दिल्ली के लिए रात 10:10 बजे प्रस्थान करती है और अगले दिन सुबह 7:00 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचती है. यह ट्रेन कुल 634 किलोमीटर की दूरी तय करती है और यात्रा में 8 घंटे 50 मिनट का समय लगता है.

12418 प्रयागराज एक्सप्रेस टाइम टेबल

नई दिल्ली से प्रयागराज के लिए रात 10:10 बजे प्रस्थान करती है और अगले दिन सुबह 7:00 बजे प्रयागराज पहुंचती है. यह ट्रेन कुल 634 किलोमीटर की दूरी तय करती है और यात्रा में 8 घंटे 50 मिनट का समय लगता है.

यह भी पढ़े:  Indian Railways News: क्या बढ़ेगा ट्रेनों का किराया? भारतीय रेलवे ने दिया ये जवाब

प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन का रूट

प्रयागराज एक्सप्रेस एक लोकप्रिय ट्रेन है जो यात्रियों को भारत के दो प्रमुख शहरों के बीच कनेक्टिविटी प्रदान करती है. इस ट्रेन का रूट निम्नलिखित है.

  • नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (NDLS)
  • गाजियाबाद रेलवे स्टेशन (GZB)
  • अलीगढ़ रेलवे स्टेशन (ALD)
  • कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन (CNB)
  • फतेहपुर रेलवे स्टेशन (FTP)
  • प्रयागराज जंक्शन (PRYJ)

प्रयागराज एक्सप्रेस के बारे में कुछ रोचक तथ्य

  1. प्रयागराज एक्सप्रेस भारत की सबसे लंबी चलने वाली ट्रेनों में से एक है.यह ट्रेन 1984 से चल रही है.
  2. प्रयागराज एक्सप्रेस को “वीवीआईपी ट्रेन” के रूप में वर्गीकृत किया गया है. इसका मतलब है कि इस ट्रेन को प्राथमिकता दी जाती है और यह हमेशा समय पर चलती है.

ये भी पढ़ें: Indian Railway: किसी भी ट्रेन के कोच को बुक करने का पूरा प्रोसेस क्या है, यहां जानिए

प्रयागराज एक्सप्रेस के लिए टिकट बुकिंग

प्रयागराज एक्सप्रेस के लिए टिकट आप भारतीय रेलवे की वेबसाइट, ऐप या रेलवे आरक्षण केंद्र से बुक किया जा सकता है. ट्रेन के लिए टिकट बुक करने के लिए, यात्रियों को अपना नाम, यात्रा विवरण और बुकिंग श्रेणी प्रदान करनी होगी.

यह भी पढ़े:  देश में कहां-कहां चल रही है वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जानें इसकी विशेषताएं और टाइम टेबल

प्रयागराज एक्सप्रेस: FAQ

1. प्रयागराज एक्सप्रेस कहाँ से कहाँ तक चलती है?

प्रयागराज एक्सप्रेस दिल्ली (नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन) से प्रयागराज जंक्शन (इलाहाबाद) के बीच चलती है।

2. प्रयागराज एक्सप्रेस का ट्रेन नंबर क्या है?

प्रयागराज एक्सप्रेस का ट्रेन नंबर 12417 (नयी दिल्ली से प्रयागराज) और 12418 (प्रयागराज से नयी दिल्ली) है।

3. प्रयागराज एक्सप्रेस की दूरी और समय कितना है?

यह ट्रेन लगभग 635 किमी की दूरी तय करती है और सफ़र का समय करीब 9 घंटे 30 मिनट है।

4. प्रयागराज एक्सप्रेस में कौन-कौन सी क्लास उपलब्ध हैं?

इस ट्रेन में Sleeper, 3rd AC, 2nd AC और 1st AC कोच उपलब्ध हैं।

7. प्रयागराज एक्सप्रेस का किराया कितना है?

किराया क्लास के हिसाब से बदलता है – Sleeper: ₹400 – ₹500 3rd AC: ₹1000 – ₹1200 2nd AC: ₹1500 – ₹1800 1st AC: ₹2500+ (यात्री किराया IRCTC या रेलवे वेबसाइट पर चेक करें क्योंकि यह समय-समय पर बदल सकता

8. क्या प्रयागराज एक्सप्रेस में कैटरिंग सुविधा उपलब्ध है?

हाँ, ट्रेन में ऑनबोर्ड कैटरिंग और ई-कैटरिंग (IRCTC) की सुविधा उपलब्ध है।

9. प्रयागराज एक्सप्रेस किन स्टेशनों पर रुकती है?

महत्वपूर्ण स्टॉपेज: कानपुर सेंट्रल, इटावा, अलीगढ़, टुंडला, और गाजियाबाद।

10. प्रयागराज एक्सप्रेस की टिकट बुकिंग कहाँ से कर सकते हैं?

टिकट बुकिंग IRCTC की वेबसाइट, मोबाइल ऐप, रेलवे स्टेशन काउंटर या अधिकृत एजेंट से कर सकते हैं।

देश और दुन‍िया की सभी खबरों के लिए आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. वीडियो देखने के लिए हमारे हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें.

Updated On: August 30, 2025 8:42 pm

संबंधित खबरें