Ramadan Mubarak 2022: रमजान पर अपनों को भेजें ये मुबारकबाद, शायरी और कोट्स

Ramadan 2022 Wishes In Hindi: भारत में मुसलमानो का पवित्र महीना रमजान 3 अप्रैल से शुरू हो रहा है. इस पवित्र महीने में मुसलमान भाई-बहन रोज़ा रखते हैं.

Ramadan Mubarak 2022: रमजान पर अपनों को भेजें ये मुबारकबाद, शायरी और कोट्स
Ramadan Mubarak 2022: रमजान पर अपनों को भेजें ये मुबारकबाद, शायरी और कोट्स
Advertisements
Advertisements

Ramadan 2022 Wishes In Hindi: भारत में मुसलमानो का पवित्र महीना रमजान 3 अप्रैल से शुरू हो रहा है. इस पवित्र महीने में मुसलमान भाई-बहन रोज़ा रखते हैं. इस दौरान मुसलमान भाई-बहन अपने अल्लाह की इबादत करते है. रमजान को अरबी भाषा में ‘रमादान’ कहते हैं. रमजान के महीने में मुस्लिम भाई मस्जिदों में विशेष नमाज अदा करते है.

हाइलाइट्स

रमजान के ठीक एक महीने बाद ईद का त्योहार से मनाया जाता है. हर कोई इस दिन एक-दूसरे को बधाई देते है. इसलिए हम आपके लिए फेसबुक, वॉट्सऐप स्टेट्स, कोट्स, और मैसेज लेकर आए है जिन्हे आप अपने प्रियजनों और मित्रों को भेजकर रमज़ान की मुबारकबाद (Ramadan Mubarak 2022) दे सकते हैं.

यह भी पढ़े:  Happy Eid 2023 Wishes: ईद पर रिश्तेदारों को इन मैसेज और शायरी से दें मुबारकबाद
Advertisements

रमजान मुबारकबाद 2022 (Ramadan 2022 Mubarak, Wishes, Shayari, Quotes In Hindi)

  1. रमजान में हो जाए सबकी मुराद पूरी,
    मिले सबको ढ़ेरों खुशियां और न रहे कोई इच्छा अधूरी
  2. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
    सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
    मुबारक हो आपको रमाजान का महीना
    ये पैगाम हमनें सिर्फ आपको भेजा है
    Happy Ramadan 2022
  3. आसमान पे नया चांद है आया
    सारा आलम खुशी से जगमगाया
    हो रही है Sehar-O-Iftar की तैयारी
    सज रही हैं दुआओं की सवारी
    पूरे हो आपके हर दिल के अरमान
    मुबारक हो आप सब को प्यारा रमजान
  4. किसी का ईमान कभी रोशन ना होता
    आगोश में मुसलमान के अगर कुरान न होता
    दुनिया ना समझ पाती कभी भूख और प्यास की कीमत
    अगर 12 महीनों मे 1 रमजान ना होता
    रमजान मुबारक 2022
  5. ना रहेगा ये सदा, कुछ ही दिन का मेहमान है ..
    रहमत से भर लो झोलियां, गुजर रहा माह-ए-रमजान है
    रमजान मुबारक 2022
  6. किसी का ईमान कभी रोशन न होता
    आगोश में मुसलमान के अगर कुरान न होता
    दुनिया न समझ पाती कभी भूख और प्यास की कीमत
    अगर 12 महीनों में एक रमज़ान न होता
    रमज़ान मुबारक 2022
  7. चाँद सूरज और ये नज़ारे
    कहने आए है तुमको सारे
    रमज़ान मैं रोज़े की मांगो दुआ
    याद रखो हर खवाब होगा पूरा
    रमज़ान मुबारक 2022
  8. जिसने बना दिया हर घर को गुलिस्ताँ
    जाने वाला है कुछ दिनो मैं ये प्यारा मेहमान
    तोहफे मैं दे जाएगा ईद सबको
    अलविदा-अलविदा माहे -रमज़ान
  9. रमज़ान आया है, रमज़ान आया है
    रहमतों की बरकतों का महीना आया है
    लूट लो नेकियाँ जितना लूट सकते हो
    पूरे एक साल में ये ऑफर का महीना आया हैं
  10. सदा हँसते रहो जैसे हँसते हैं फूल
    दुनिया के सारे ग़म तुम्हें जाए भूल
    चारो तरफ फैलाओं खुशियों के गीत
    इसी उम्मीद के साथ मुबारक हो तुम्हें रमज़ान
यह भी पढ़े:  Rock Salt: व्रत में क्यों खाना चाहिए सेंधा नमक, जान लें ये जरूरी बातें

ये भी पढ़ें

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newsaadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @news_aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: April 4, 2022 10:22 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

संबंधित खबरें