Walnut Health Benefits: अखरोट खाने के फायदे और लाभ यहां जानिए

Walnut Health Benefits in Hindi: आज हम आपको अखरोट खाने के फायदों के बारे में बतायेगे, जिन्हें जानने के बाद आप अपनी सेहत को अच्छा बनाकर अनेक बीमारियों से जल्दी छुटकारा पा सकते है.

Advertisements
Advertisements

Walnut Health Benefits in Hindi: अखरोट (Walnut) खाने में अच्छा लगने के साथ साथ अनेक गुणों से भरपूर है.अखरोट खाना छोटे से लेकर बड़े हर वर्ग के लोगो को बहुत पसंद होता है. अखरोट खाने से सभी को फ़ायदा होता है. अखरोट तो सभी खाते है, लेकिन बहुत कम लोग है जिनको अखरोट के चमत्कारी गुणों के बारे में पता है. आज हम आपको अखरोट खाने के फायदों के बारे में बतायेगे, जिन्हें जानने के बाद आप अपनी सेहत को अच्छा बनाकर अनेक बीमारियों से जल्दी छुटकारा पा सकते है.

अखरोट के फायदे – Walnut Health Benefits

  • पथरी के इलाज में अखरोट Medicine की तरह काम करता है. साबुत अखरोट के चूरन को सुबह शाम एक चम्मच पानी के साथ खाने से पथरी ठीक हो जाती है.
  • अखरोट खाने से बाल मजबूत होता है, और डेंड्रफ भी दूर होता है.
  • अखरोट खाने से दिमाग तेज होता है, और स्मरण शक्ति शक्ति बढ़ती है.इसलिए बच्चो को अखरोट खिलाना चाहिये.
  • अखरोट खाने से हमारा ब्लड प्रेशर सामान्य रहता है, इसका कारण है अखरोट खाने से बॉडी को मिलने वाला Omega 3 Fatty Acids, यह ब्लड प्रेशर को सामान्य रखने के लिए जरुरी होता है.
  • अखरोट खाने वाली महिलाओ ब्रैस्ट कैंसर होने का खतरा कम होता है.
  • अखरोट को छीलकर उसका छिलका निकाल ले. अब इस छिलके को जलाकर राख बना ले.अब इस राख में गुरुच मिलाकर दिन में दो बार खाये. ऐसा करने से बबासीर (Hemorrhoids) में लाभ होता है.
  • 4 से 5 अखरोट तीन चार महीने तक खाने से सफ़ेद दाग(ल्यूकोडर्मा) ठीक हो जाता है.
  • अखरोट खाने से बॉडी को प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स मिलते है.
  • अखरोट की खाल को पीसकर चूरन बनाकर दाँत साफ करने से दाँत मजबूत होते है.
  • अखरोट खाने से पेट के कीड़े खत्म हो जाते है.
  • अखरोट खाने से नींद अच्छी आती है.
यह भी पढ़े:  Neem Benefits in Hindi: नीम के फायदे और नुकसान यहां जानिए

अखरोट खाने के अन्य फायदे – Walnut Health Benefits in Hindi

  • मुनक्खा, बादाम और अखरोट खाने के बाद दूध पीने से बूढ़े लोगो को काफी आराम मिलता है.
  • जीन लोगो को दिल का दौरा पड़ता है, उनके लिए अखरोट खाना काफी फायदेमंद है. अखरोट खाने से दिल का दौरा कम पड़ता है.
  • अखरोट में Vitamin B Complex होता है, इसलिए जो महिलाये माँ बनने वाली होती है, उनके लिए अखरोट खाना बहुत फायदेमंद है.
  • एक बार में 4 से 5 अखरोट से अधिक ना खाये, क्योंकि अखरोट गर्म होता है.
  • कुछ बच्चे बड़े होने पर भी बिस्तर में पेशाब कर देते है. बच्चो की यह आदत छुड़ाने के लिए उन्हें रोज रात को सोने से पहले 15 किशमिश के साथ 2 अखरोट खिलाये. इससे बच्चो कुछ दिनों में बिस्तर पर पेशाब करना छोड़ देगा.
  • अखरोट खाने से मधुमेह (Diabetes) पर कण्ट्रोल होता है.
  • दाद-खाज होने पर अखरोट का तेल लगाये, इससे आराम मिलता है.
  • अखरोट खाने से Immunize System मजबूर होने के साथ साथ बॉडी को रोगों से लड़ने की ताकत मिलती है.
यह भी पढ़े:  Piles Symptoms In Hindi: पाइल्स या बवासीर क्या है? जानें लक्षण और बचाव

Disclaimer: हमारा आपसे विनम्र निवेदन है, कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है .

यह भी पढ़े:  Benefits of Onion in Hindi: प्याज के इन फायदों को जानकर आप दंग रह जाएंगे
Advertisements

ये भी पढ़ें

Advertisements

लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: February 24, 2022 4:49 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

संबंधित खबरें