Aloo Methi Recipe: घर पर बनाएं मेथी आलू की हेल्दी और टेस्टी सब्जी

Aloo Methi Recipe: आपको बता दें, मेथी के साग से कई चीजें बनती हैं जैसे तेपला, पराठा और मेथी आलू की सब्जी। आज के इस लेख में हम आपको मेथी आलू की सब्जी बनाने की विधि के बारे में बताने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।

Aloo Methi Recipe घर पर बनाएं मेथी आलू की हेल्दी और टेस्टी सब्जी
Aloo Methi Recipe घर पर बनाएं मेथी आलू की हेल्दी और टेस्टी सब्जी
Advertisements
Advertisements

Aloo Methi Recipe: आप सभी लोगों को ठण्ड का मौसम बहुत पसंद होगा। क्योंकि ठण्ड के मौसम से आप सभी लोगों को गर्मी से निजात मिलती है। इस ठण्ड के मौसम में बहुत सारी हरी सब्जियां और साग मिलते हैं। इन सागों में जैसे पालक, बथुआ, चौलाई की सब्जी बहुत ही प्रसिद्ध है। हरी सब्जियों में मेथी का साग एक खास स्थान रखता है। क्योंकि ठण्ड के मौसम में मेथी की बनी हुई सब्जी खाने से शरीर को बहुत फायदे मिलते हैं।

आपको बता दें, मेथी के साग से कई चीजें बनती हैं जैसे तेपला, पराठा और मेथी आलू की सब्जी। आज के इस लेख में हम आपको मेथी आलू की सब्जी बनाने की विधि के बारे में बताने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।

यह भी पढ़े:  Achar Masala Recipe: स्वादिष्ट अचार मसाला बनाने की विधि, यहां जानिए
Advertisements

मेथी आलू की सब्जी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री / Methi Aloo Recipe Ingredients

  1. 250 ग्राम हरी मेथी
  2. 250 ग्राम आलू
  3. 2 टेबल स्पून सरसों का तेल
  4. 1 चुटकी हींग
  5. १/४ छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  6. ½ छोटा चम्मच धनिया पाउडर
  7. 2 हरी मिर्च बारीक कटी
  8. 1/4 छोटा चम्मच से थोड़ा कम लाल मिर्च पाउडर
  9. स्वादानुसार नमक
यह भी पढ़े:  Aloo Palak Recipe: स्वादिष्ट आलू पालक की सब्जी कैसे बनाएं, यहां जानिए

Punjabi Samosa Recipe: स्वादिष्ट पंजाबी समोसा कैसे बनाएं, यहां जानिए

Advertisements

मेथी आलू की सब्जी बनाने की विधि / Aloo Methi Recipe in Hindi

  1. सबसे पहले मेथी को साफ़ करें और कम से कम तीन-चार पानी से अच्छे से धो लें।
  2. धोने के बाद छलनी में रखें ताकि सारा पानी निकल जाए, आप चाहें तो छलनी को थोड़ा टेढ़ा भी कर सकती हैं ताकि सारा पानी निकल जाए।
  3. आलू छीलें और छोटे-छोटे टुकड़े करके पानी में डाल दें।
  4. अब मेथी बारीक काट लें।
  5. अब पैन या कड़ाही गैस पर रखें और जीरा और हींग डालें और भूनें।
  6. अब इसमें धनिया पाउडर, हल्दी और हरी मिर्च डालें और मिलाएं।
  7. अब कटे आलू और नमक डालें और अच्छे से मिलाते हुए भूनें, जब सारा मसाला आलू पर अच्छे से लग जाए, तब इसमें करीबन 2 चमच पानी डालें और ढक्कन लगाकर कम आंच पर रख दें करीबन 5 मिनट के लिए।
  8. अब आलू गल गए होंगे, इसमें मेथी और ज़रूरत अनुसार लाल मिर्च और नमक डालें और अच्छे से चलाएं और कम आंच पर पकने दें।
यह भी पढ़े:  Badam Milk Shake Recipe: बादाम मिल्क शेक रेसिपी कैसे बनाए, यहां जानिए

भिंडी मसाला की स्वादिष्ट सब्जी बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, खाकर आ जायेगा मजा

Updated On: April 15, 2025 9:15 am

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

संबंधित खबरें