Best Android Travel Apps: घूमने का कर रहे हैं प्लान तो इन ऐप्स का जरूर करें इस्तेमाल

Best Android Travel Apps: आज टेक्नोलॉजी की दुनिया है और इसकी वजह से हमारे बहुत से काम आसान हो गए हैं. आज के समय में एक स्मार्टफोन के जरिए घर पर बैठे ही सामान से लेकर बैंकिंग से जुड़े काम मिनटों में कर सकते हैं.

Best Android Travel Apps: घूमने का कर रहे हैं प्लान तो इन ऐप्स का जरूर करें इस्तेमाल
Best Android Travel Apps: घूमने का कर रहे हैं प्लान तो इन ऐप्स का जरूर करें इस्तेमाल
Advertisements
Advertisements

Best Android Travel Apps: आज टेक्नोलॉजी की दुनिया है और इसकी वजह से हमारे बहुत से काम आसान हो गए हैं. आज के समय में एक स्मार्टफोन के जरिए घर पर बैठे ही सामान से लेकर बैंकिंग से जुड़े काम मिनटों में कर सकते हैं. बस एक टच पर दुनियाभर की हर जानकारी आप आसानी से पा सकते है. वहीं टेक्नोलॉजी की वजह से घूमना-फिरना आसान हो गया है.

अगर आप कही घूमने का प्लान बना रहे है तो अपने मोबाइल में कुछ ऐप्स डाउनलोड करके रख लें. जिससे आपका सफर बहुत ही आसान और सुविधाजनक हो जायेगा. इसलिए आज आपको इस लेख के जरिये ऐसे ही 5 ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो यात्रा के दौरान आपको कोई परेशानी ना हो.

यह भी पढ़े:  अब इन स्मार्टफोन्स में WhatsApp नहीं चलेगा, देखिये पूरी लिस्ट
Advertisements

बेस्ट ट्रैवल ऐप्स (Best Travel Apps For Your Trips)

वीट्रैवलसोलो (WeTravelSolo)

अगर आप कहीं सोलो ट्रैवल कर रहे हैं तो यह एप आपके लिए सबसे बेस्ट हैं। इस एंड्रॉयड एप में आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे। जिसमें यूनिक ट्रिप आइडिया से लेकर रहने के लिए सही जगह तक, आपको हर जानकारी मिलेगी।

Advertisements

ट्रिपोसों (Triposo)

इसे एक ट्रैवल गाइड एप कहा जा सकता है। इसके जरिए आप पता लगा सकते हैं कि आपको देश की किन जगहों पर घूमने के लिए जाना चाहिए। सिर्फ इतना ही नहीं यह आपको इस बात की भी जानकारी देगा कि आपको कहां रुकना है, कहां खाना-पीना है और किस जगह से शॉपिंग करनी चाहिए।

यह भी पढ़े:  Realme XT स्मार्टफोन 64MP कैमरे के साथ भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

ट्रिप प्लानर (TripPlanner)

यह आप आपको भारत के उस शहर के बारे में पूरी जानकारी देगी जहां घूमने का प्लान बना रहे हैं। इसके अलावा आपको रुकने के लिए होटल्स और उसकी भी पूरी जानकारी इस एप के जरिए आपके पास होगी।

ट्रैवलखाना (Travelkhana)

इसे ट्रेन के लिए बेस्ट एप कहना गलत नहीं होगा। इसका इस्तेमाल कर आप कभी भी ट्रेन में अपने लिए खाना मंगवा सकते हैं। इसलिए किसी भी ट्रिप पर निकलने से पहले इस एप को अपने मोबाइल में जरूर रख लें।

मेक माई ट्रिप (MakeMyTrip)

किसी भी ट्रैवल पर निकलने से पहले इस एप का आपके फोन में होना बहुत जरूरी है. इसके जरिए आप भारत के किसी भी होटल और फ्लाइट के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, इसके जरिए आप ट्रिन की टिकट बुकिंग से लेकर अपनी पसंदीदा डेस्टिनेशन के बारे में भी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

यह भी पढ़े:  Buddha Tourist Place: बौद्ध धर्म के प्रमुख तीर्थ स्थल के दर्शन आप भी कीजिए

इन्हें भी पढ़ें

लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: April 6, 2022 11:04 am

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

संबंधित खबरें