Delhi To Jaunpur Trains: दिल्ली और जौनपुर के बीच चलने वाली ट्रेनों की पूरी जानकारी

Delhi To Jaunpur Trains: भारतीय रेलवे विश्व का सबसे पुराना रेलवे नेटवर्क है. 160 वर्षों से अधिक समय तक भारतीय रेलवे अपनी सेवाएं भारत वासियों को दे रही है. भारतीय रेलवे का एशिया में दूसरा और विश्व में इसका चौथा स्थान है.

Advertisements

Delhi To Jaunpur Trains: भारतीय रेलवे विश्व का सबसे पुराना रेलवे नेटवर्क है. 160 वर्षों से अधिक समय तक भारतीय रेलवे अपनी सेवाएं भारत वासियों को दे रही है. भारतीय रेलवे का एशिया में दूसरा और विश्व में इसका चौथा स्थान है. क्‍या आप जानते हैं दिल्ली और जौनपुर के बीच कितनी ट्रेनें चलती है अगर नहीं पता है तो आज हम इस पोस्ट के जरिए दिल्ली और जौनपुर के बीच चलने वाली सभी ट्रेनों के नाम और उनके पुरे रूट्स, स्टेशन और टाइम की पूरी जानकारी देंगे.

दिल्ली से जौनपुर के बीच की दुरी लगभग 718 किलोमीटर है. दिल्ली से जौनपुर बीच कई ट्रेनें चलती है, जिनमे कुछ साप्ताहिक चलती है और कुछ तो रोजाना चलती है. नई दिल्ली और जौनपुर के बीच कुल 8 ट्रेनें चलती हैं,आइए जानते है इन ट्रेनों के बारे में.

Advertisements

1. सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन (Suhaildev SF Express) Via सुल्तानपुर

सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22420) दिल्ली के आनंद विहार टर्निनल स्टेशन से चलकर गाज़ीपुर सिटी स्टेशन तक जाती है. यह ट्रेन पुरे लगभग १५ घंटे में लगभग 817 किलोमीटर की यात्रा तय करती है. ट्रेन की औसत गति 56 किमी/घंटा है. सप्ताह में यह ट्रेन 4 दिन चलती है. यह ट्रेन रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार के दिन चलती है. यह ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान कुल 9 स्टेशंनो पर रूकती है.

सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में स्लीपर कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को 425 रूपये देने होंगे. वही वातानुकूलित AC 3rd कोच में यात्रा करने वालों को 1120 रूपये देने होंगे और 2nd AC Sleeper कोच में यात्रा करने वालों को 1580 रूपये देने होंगे. तो वही 1st AC Sleeper कोच में यात्रा करने वालों को 2650 रूपये देने होंगे.

Advertisements

2. सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन (Suhaildev SF Express) Via प्रयागराज

सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22434) दिल्ली के आनंद विहार टर्निनल स्टेशन से चलकर गाज़ीपुर सिटी स्टेशन तक जाती है. यह ट्रेन पुरे लगभग 15 घंटे में लगभग 817 किलोमीटर की यात्रा तय करती है. ट्रेन की औसत गति 56 किमी/घंटा है. सप्ताह में यह ट्रेन 2 दिन चलती है. यह ट्रेन मंगलवार और शनिवार के दिन चलती है. यह ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान कुल 8 स्टेशंनो पर रूकती है.

Suhaildev SF Express (22434) Schedule

Train numberDeparture stationDeparture timeDeparture dayArrival stationArrival timeArrival day
22433Ghazipur City4:00 PMTue, SatAnand Vihar Terminal7:15 AMWednesday, Sunday
22434Anand Vihar Terminal7:10 PMMon, FriGhazipur City9:35 AMTuesday, Saturday

सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में स्लीपर कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को 425 रूपये देने होंगे. वही वातानुकूलित AC 3rd कोच में यात्रा करने वालों को 1120 रूपये देने होंगे और 2nd AC Sleeper कोच में यात्रा करने वालों को 1580 रूपये देने होंगे. तो वही 1st AC Sleeper कोच में यात्रा करने वालों को 2650 रूपये देने होंगे.

Advertisements

यह भी पढ़े:दुनिया के पांच सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क, भारत किस नंबर पर है? यहां जाने

3. श्रमजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन (Shramjeevi Superfast Express)

श्रमजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12392) नई दिल्ली स्टेशन से चलकर बिहार के राजगीर स्टेशन तक जाती है. यह ट्रेन लगभग 21 घंटे में 1,102 किलोमीटर की यात्रा तय करती है. ट्रेन की औसत गति 53 किमी/घंटा है. यह ट्रेन रोजाना चलती है. आपको बता दें, ट्रेन अपनी नई दिल्ली से जौनपुर सिटी की यात्रा के दौरान कुल 8 स्टेशंनो पर रूकती है. यह ट्रेन रोजाना 1:10 PM पर नई दिल्ली से चलती है और रात 12.36 AM पर जौनपुर सिटी पर पहुंचती है.

श्रमजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में स्लीपर कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को 420 रूपये देने होंगे. वही वातानुकूलित AC 3rd कोच में यात्रा करने वालों को 1100 रूपये देने होंगे और 2nd AC Sleeper कोच में यात्रा करने वालों को 1550 रूपये देने होंगे। तो वही 1st AC Sleeper कोच में यात्रा करने वालों को 2595 रूपये देने होंगे.

4. महामना सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन (Mahamana Express)

महामना सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22418) नई दिल्ली स्टेशन से चलकर वाराणसी स्टेशन तक जाती है. यह ट्रेन लगभग 14 घंटे में 776 किलोमीटर की यात्रा तय करती है. ट्रेन की औसत गति 57 किमी/घंटा है. सप्ताह में यह ट्रेन 3 दिन चलती है. यह ट्रेन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार के दिन चलती है. आपको बता दें, ट्रेन अपनी नई दिल्ली से जौनपुर सिटी की यात्रा के दौरान कुल 8 स्टेशंनो पर रूकती है. यह ट्रेन 6:35 PM पर नई दिल्ली से चलती है और दूसरे दिन सुबह 6.18 AMजौनपुर सिटी पर पहुंचती है.

Mahamana SF Express (22418) Schedule

Train NumberDeparture StationDepartureDeparture DaysArrival StationArrival TimeArrival Days
22417Varanasi6:55 PMTuesday, Thursday, SaturdayNew Delhi8:20 AMWednesday, Friday, Sunday
22418New Delhi6:35 PMMonday, Wednesday, FridayVaranasi8:25 AMTuesday, Thursday, Saturday

महामना सुपरफास्ट एक्सप्रेस में स्लीपर कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को 475 रूपये देने होंगे. 2nd AC Sleeper कोच में यात्रा करने वालों को 1770 रूपये देने होंगे. तो वही 1st AC Sleeper कोच में यात्रा करने वालों को 2965 रूपये देने होंगे.

5. फरक्का एक्सप्रेस (Farakka Express)

फरक्का एक्सप्रेस (13414) पुरानी दिल्ली स्टेशन से चलकर पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन स्टेशन तक जाती है. यह ट्रेन सप्ताह में 3 दिन चलती है. यह ट्रेन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार के दिन चलती है. आपको बता दें, ट्रेन नई दिल्ली से जौनपुर सिटी की यात्रा के दौरान कुल 20 स्टेशंनो पर रूकती है. यह ट्रेन पुरानी दिल्ली से 21:40 PM पर चलती है और दूसरे दिन दोपहर 12:56 pm जौनपुर सिटी पर पहुंचती है.

फरक्का एक्सप्रेस में स्लीपर कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को 395 रूपये देने होंगे तो वही वातानुकूलित AC 3rd कोच में यात्रा करने वालों को 1075 रूपये देने होंगे वहीं 2nd AC Sleeper कोच में यात्रा करने वालों को 1530 रूपये देने होंगे.

लाइफस्टाइलऔरस्वास्थ्यसे जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहेंन्यूज़ आधारके साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaarऔर ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaarपर क्लिक करें.

Updated On: June 21, 2022 9:17 pm

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *