TVS ने लॉन्च की नई बाइक Apache RTR 200 4V, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी नई लेटेस्ट बाइक Apache RTR 200 4V को भारत में लॉन्च कर दिया है. Apache RTR 200 4V नए मैट ब्लू कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उपलब्ध है.

Advertisements

टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी नई लेटेस्ट बाइक Apache RTR 200 4V को भारत में लॉन्च कर दिया है. Apache RTR 200 4V नए मैट ब्लू कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उपलब्ध है. इस नए बाइक की शो रूम कीमत 1.31 लाख रुपये है. ये बाइक तीन राइडिंग मोड- स्पोर्ट, अर्बन और रेन, में बाइक लवर्स के लिए उपलब्ध है. एडिशनल फीचर्स के साथ Apache के इस नये मॉडल ने पिछले वर्जन को रिप्लेस किया है. आपको बता दें, नई Apache RTR 200 4V की बुकिंग भी शुरू हो गई है. आइए जानते हैं Apache RTR 200 4V की कीमत और फीचर्स के बारे में.

Apache RTR 200 4V फीचर्स

Apache RTR 200 4V के फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्यूल इंजेक्शन, स्लिपर क्लच, ब्लूटूथ एनेबल SmartXonnect सिस्टम के साथ एलईडी हैडलैंप, रियर रेडिएल टायर ग्लिड थ्रो टेक्नोलॉजी उपलब्ध है.

Advertisements

Apache RTR 200 4V को तीन रंगों ग्लॉस ब्लैक, पर्ल व्हाइट और मैट ब्लू में लॉन्च किया गया है. बाइक सिंगल और ड्युअल चैनल ABS वेरिएंट में उपलब्ध है.

Advertisements

Apache RTR 200 4V इंजन

Apache RTR 200 4V इंजन की बात करे तो इसमें 197.7cc, सिंगल सिलिंडर, ऑयल कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है. Apache RTR 200 4V का इंजन स्पोर्ट मोड में 20.5 hp पावर 17.25 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.

जबकि, अर्बन और रेन मोड्स में पावर और टॉर्क आउटपुट क्रमश 17 hp और 16.5 Nm है. बाइक के फ्यूल टैंक कैपिसिटी 12 लीटर की है जबकि 2.5 लीटर रिजर्व के लिए रखा गया है. इसके अलावा बाइक का इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स वाला है.

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहेंन्यूज़ आधारके साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए@newsaadhaarऔर ट्विटर पर फॉलो करने के लिए@news_aadhaarपर क्लिक करें.

Updated On: November 17, 2020 11:54 am

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *