Coronavirus Update: पंजाब में पाए गए कोरोनावायरस वैरिएंट्स के सबसे ज्यादा मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पंजाब में म्यूटेशन के साथ कोरोनोवायरस (Coronavirus) नमूनों की संख्या सबसे अधिक है.

Advertisements

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पंजाब में म्यूटेशन के साथ कोरोनोवायरस (Coronavirus) नमूनों की संख्या सबसे अधिक है. इसके बाद तेलंगाना, दिल्ली और महाराष्ट्र हैं. 18 राज्यों में कोरोनवायरस वैरिएंट्स के कुल 771 मामलों का पता चला है. पंजाब में ऐसे 336 मामले हैं, इसके बाद तेलंगाना में 104, दिल्ली में 69 और महाराष्ट्र में 62 हैं.

736 पॉजिटिव नमूने यूके (बी.1.1.7) वैरिएंट के, 34 पॉजिटिव नमूने दक्षिण अफ्रीकी (बी.1.351) वैरिएंट के और 1 पॉजिटिव नमूना ब्राजील (पी.1) वैरिएंट के हैं.

Advertisements

पंजाब में ब्रिटेन स्ट्रेन (वैरिएंट) वाले सबसे अधिक नमूने हैं, जबकि तेलंगाना में दक्षिण अफ्रीकी वैरिएंट वाले सबसे अधिक नमूने हैं. महाराष्ट्र में ब्राजील के वैरिएंट वाला एक नमूना है.

केंद्र सरकार ने कहा है कि कोविशिल्ड और कोवैक्सिन – दोनों वैक्सीन यूके और ब्राजील वैरिएंट के खिलाफ प्रभावी हैं.

Entertainment NewsऔरLifestyle News in Hindiके लिए देखेंNews Aadhaar. देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारेTWITTERपेज से.

Updated On: March 24, 2021 9:55 pm

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *