Delhi-Meerut Expressway: वर्ल्ड क्लास दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की 10 खास बातें यहां जानिए

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway) को आज यानी 1 अप्रैल 2021 से वाहनों के लिए खोल दिया जायेगा. इससे दिल्ली से मेरठ की यात्रा बहुत ही आसान हो जाएगी और करीब 45 मिनट में ये दूरी पूरी हो सकेगी.

Delhi-Meerut Expressway: वर्ल्ड क्लास दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की 10 खास बातें यहां जानिए
Delhi-Meerut Expressway: वर्ल्ड क्लास दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की 10 खास बातें यहां जानिए
Advertisements
Advertisements

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway) को आज यानी 1 अप्रैल 2021 से वाहनों के लिए खोल दिया गया है. इससे दिल्ली से मेरठ की यात्रा बहुत ही आसान हो जाएगी और करीब 45 मिनट में ये दूरी पूरी हो सकेगी. आपको बता दें, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के खुल जाने के बाद दिल्ली से मेरठ के बीच की दुरी मात्र 45 मिनट में तय होगी. इसके साथ ही मेरठ से गाज़ियाबाद की दुरी केवल 30 मिनट में तय होगी.

बता दें, दिल्ली से मेरठ की दुरी 7- किलोमीटर है. इस एक्सप्रेसवे के चालू होने पर 50 हजार से ज्यादा वाहन चालकों को राहत मिलेगी. एक्सप्रेसवे पर टोल प्लाजा शुरू होने में पांच से सात दिन का समय लग सकता हैं. जिसकी वजह से वाहन चालकों से अभी टोल वसूली नहीं की जाएगी. आइये जनते है इस वर्ल्ड क्लास दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway) की खास बातें-

यह भी पढ़े:  Kerala Travel Places: जिंदगी का असली मजा लेने के लिए केरल के इन पांच जगहों पर घूमने जरूर जाएं
Advertisements
Advertisements

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की खास बातें (Delhi-Meerut Expressway)

  1. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर 70 से 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड से चल सकेंगे वाहन.
  2. 8 से 10 किमी की दूरी पर एक्सप्रेसवे की प्रत्येक लेन पर लगी डिस्प्ले में दिखेगी वाहन की स्पीड.
  3. डासना में एक्सप्रेसवे पर चढ़ने व उतरने के लिए पांच-पांच लेन उपलब्ध.
  4. एक्सप्रेसवे के दोनों ओर पांच-पांच लेन के टोल बूथ, सभी में 100 मीटर का अंतर.
  5. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर वाहनों की रफ्तार और चलती हुई गाड़ी की नंबर प्लेट पर नजर रखने को कुल 170 सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं.
  6. दिल्ली से मेरठ के बीच की दुरी मात्र 45 मिनट में आप तय कर सकते हैं.
  7. पूरे एक्सप्रेसवे पर लगभग 5000 स्ट्रीट लाइट लगी हुई हैं.
  8. एक्सप्रेसवे पर आधुनिक कैमरे लगे हुए हैं. स्पीड लिमिट का उलंघन करने वाली गाड़ी को तुरंत पकड़ लिया जाएगा.
  9. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस पर साइनबोर्ड लगाए गए है. साथ ही पैनिक बटन भी लगाया गया है. जिससे अगर एक्सप्रेसवे पर किसी प्रकार की जरूरत हो तो इसका प्रयोग करके मदद मांगी जा सकती है.
  10. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway) पर टोल देने के लिए गाड़ियों को नाके पर रुकना नहीं पड़ेगा बल्कि ऑटोमैटिक नंबर प्लेट और फास्टटैग की मदद से अपने आप टोल कट जाएगा.
यह भी पढ़े:  IRCTC Ticket Booking: घर बैठे इस ऐप से करें रिजर्वेशन, मिलेगा कन्फर्म ट्रेन टिकट

एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट एक नजर में

  1. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की 82.01 किमी है लंबाई, चार चरण में पूरा हुआ काम.
  2. परियोजना की कुल 8346 करोड़ है लागत.
  3. पहले चरण में सराय काले खां से गाजीपुर यूपी बॉर्डर तक 8.72 किमी का काम पूरा.
  4. 19.28 किमी लंबा है यूपी बॉर्डर से डासना तक दूसरा चरण में एबीईएस के पास आरओबी के 700 मीटर को छोड़ बाकी काम पूरा.
  5. 22.23 किमी लंबे डासना से हापुड़ तक तीसरे चरण का काम हो चुका है पूरा.
  6. डासना से मेरठ तक 31.78 किमी लंगे चौथे चरण का काम हुआ पूरा.
यह भी पढ़े:  Buddha Tourist Place: बौद्ध धर्म के प्रमुख तीर्थ स्थल के दर्शन आप भी कीजिए

लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: April 6, 2022 11:07 am

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

संबंधित खबरें