India vs England T20: रोहित के नाबाद शतक से, भारत ने 2-1 से जीती सीरीज

India vs England T20: भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (नाबाद 100) और हार्दिक पांड्या (14 गेंदों पर नाबाद 33 रन) की शानदार पारी की बदौलत कल भारत ने मेजबान इंग्लैंड को रविवार को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से जीत ली।

Advertisements
Advertisements

भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (नाबाद 100) और हार्दिक पांड्या (14 गेंदों पर नाबाद 33 रन) की शानदार पारी की बदौलत कल भारत ने मेजबान इंग्लैंड को रविवार को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से जीत ली।

मेजबान इंग्लैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 198 रन का मजबूत स्कोर बनाया जिसे भारत ने रोहित शर्मा की बदौलत 18.4 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

यह भी पढ़े:  Sourav Ganguly Health News: सौरव गांगुली का हालत स्थिर, पीएम मोदी ने फोन कर जाना दादा का हाल
Advertisements

199 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 21 रन के स्कोर पर शिखर धवन ने अपना विकेट गंवा दिया। शिखर के आउट होने के बाद मैदान पर आए लोकेश राहुल (19) ने रोहित के साथ दूसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़े। राहुल का विकेट 62 के स्कोर पर गिरा। इसके बाद रोहित ने कप्तान विराट कोहली (43) के साथ तीसरे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी कर भारत की जीत की नींव रखी।

यह भी पढ़े:  Ind Vs Aus Melbourne Test: आस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला
Advertisements

राहुल ने 10 गेंदों पर एक चौके और दो छक्के लगाए। कोहली का विकेट 151 के स्कोर पर गिरा। उन्होंने 29 गेंदों पर दो चौके और इतने ही छक्के लगाए। कोहली के आउट होने के बाद रोहित ने पांड्या के साथ चौथे विकेट के लिए 50 रन की अविजित साझेदारी कर भारत को 2-1 से सीरीज दिला दी।

यह भी पढ़े:  Cricket World Cup 2019: भारत पाकिस्तान विश्व कप मैच रिकॉर्ड, यहां जाने

पांड्या ने 14 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के जड़े। रोहित ने 56 गेंदों पर 11 चौके और पांच छक्के लगाए। रोहित का टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में यह तीसरा शतक है। रोहित को मैन आफ द मैच और मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार मिला।

 

Updated On: May 28, 2020 10:02 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

संबंधित खबरें