Jammu Kashmir Destinations: गर्मियों की छुट्टियों के लिए जम्मू-कश्मीर में घूमने लायक जगहें

गर्मियों में घूमने के लिए जम्मू-कश्मीर के बेहतरीन पर्यटन स्थल जानें। कारगिल, द्रास, लेह और श्रीनगर जैसे खूबसूरत डेस्टिनेशन पर प्राकृतिक सुंदरता, झीलें और बर्फ से ढकी पहाड़ियों का आनंद लें।

Jammu Kashmir Destinations: गर्मियों की छुट्टियों के लिए जम्मू-कश्मीर में घूमने लायक जगहें (Image Credit: jammu Kashmir Facebook Page)
Jammu Kashmir Destinations: गर्मियों की छुट्टियों के लिए जम्मू-कश्मीर में घूमने लायक जगहें (Image Credit: jammu Kashmir Facebook Page)
Advertisements
Advertisements

जम्मू-कश्मीर पर्यटन स्थल: गर्मियां आ चुकी है और इसके साथ ही बच्चों की छुट्टियां भी शुरू हो गई है. अगर आप अपने परिवार के साथ घूमने के प्लान बना रहे है तो आज हम आपको जम्मू-कश्मीर राज्य के पर्यटक स्थल के बारे बताएंगे जहां आप गर्मियों में शुकुन की जिंदगी जी सकते है और वहाँ के मनोरम दृश्यों का आनंद भी उठा सकते है. जम्मू-कश्मीर को पर्यटन के हिसाब से तीन क्षेत्रों में बाँटा गया है जो कि इस प्रकार है- जम्मू, लद्दाख और कश्मीर. कश्मीर को धरती का स्वर्ग भी कहा जाता है इसका कारण यह है कि यहां स्थित बर्फ से ढकी चोटिया, हरे-भरे पहाड़, बहतीं हुई नदियां और झीले जो इसे धरती का स्वर्ग का दर्जा दिलाती है. आइये जानते है जम्मू-कश्मीर पर्यटक स्थल के बारे में-

हाइलाइट्स

यह भी पढ़े: गर्मियों में घूमने जाना है तो केरल के इन पांच जगहों पर जरूर जाएं

यह भी पढ़े:  उत्तराखंड में बस खाई में गिरने से 45 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री ने शोक जताया
Advertisements

जम्मू-कश्मीर घूमने की जगहें (Jammu Kashmir Destinations)

कारगिल पर्यटन स्थल (Best Places to Visit in Kargil)

कारगिल जम्मू-कश्मीर राज्य में बसा सबसे ठंडा क्षेत्र है. यह श्रीनगर से 205 किलोमीटर दूर स्थित है. यहां पर गर्मियों में तापमान बहुत कम रहता है और ठंड में सिंधु नदी की वजह से इस क्षेत्र का तापमान -48 डिग्री तक पहुँच जाता है. भारत और पाकिस्तान के बीच 1999 की लड़ाई करगिल में लड़ा गया था जिसे कारगिल युद्ध या ऑपरेशन विजय के नाम से भी जाना जाता है.

Advertisements
Best Places to Visit in Kargil
Best Places to Visit in Kargil (Image Credit: Wiki Commons)

द्रास पर्यटन स्थल (Best Places to visit in Dras)

द्रास जम्मू-कश्मीर राज्य के कारगिल जिले में स्थित है जहां पर गर्मियों में भी कप-कपाने वाली ठंड पड़ती है. इसकी समुद्र तल से ऊंचाई 10,760 फीट है. द्रास कारगिल से 56 किमी दूर है इसे लद्दाख का प्रवेशद्वार भी कहते हैं. यहां का तापमान ठंड में -45 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच जाता है. यह भारत में सबसे ठंडा स्थान है और दुनिया में दूसरा सबसे ठंडा स्थान है।

यह भी पढ़े:  World Oldest City: दुनिया के 5 सबसे पुराने शहरों में भारत का भी एक शहर शामिल, नाम जानकर रह जाएंगे दंग
Best Places to visit in Dras
Best Places to visit in Dras (Image Credit: Jammu Kashmir Tourism Facebook

लेह पर्यटन स्थल (Best Places to visit in Leh)

जम्मू-कश्मीर में स्थित लेह पर्यटकों का मनपसंद पर्यटन स्थल है. यह समुद्र तल से 11,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. गर्मियों में यहां का तापमान लगभग 30 डिग्री सेल्सियस तक और सर्दियों के दौरान और ज्यादा तापमान गिर जाता है. यहां पर अंग्रेजी, उर्दू और लदाखी भाषाएं बोली जाती है. यहां पर एशिया की सबसे ऊँची मौसमी वेधशाला (meteorological observatory) स्थित है।

Best Places to visit in Leh
Best Places to visit in Leh (Image Credit: Wiki Commons)

श्रीनगर पर्यटन स्थल (Best Places to visit in Srinagar)

जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर है. यह कश्मीर घाटी के मध्य में बसा हुआ एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल हैं. श्रीनगर को बागों और झीलों का शहर भी कहते है. विश्व प्रसिद्ध डल झील श्रीनगर में ही स्थित है. डल झील की सबसे बड़ी खासियत यहां के हाउस वोट एवं शिकारे है. यहां हाउसबोट द्वारा पूरी डल झील की सैर करने का अपना ही मजा है.

Best Places to visit in Srinagar
Best Places to visit in Srinagar (Image Credit: Pixabay)

श्रीनगर को अशोक महान द्वारा स्थापित किया गया था। यह समुद्र तल से 1700 मीटर (5,200 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है. श्रीनगर में गर्मियों के दौरान तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास हो जाता है, और सर्दियों में -2.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है।

यह भी पढ़े:  Kerala Travel Places: जिंदगी का असली मजा लेने के लिए केरल के इन पांच जगहों पर घूमने जरूर जाएं

जम्मू-कश्मीर पर्यटन स्थल FAQ सेक्शन

Q1. जम्मू-कश्मीर घूमने का सबसे अच्छा समय कौन सा है?

A: जम्मू-कश्मीर घूमने का सबसे अच्छा समय अप्रैल से अक्टूबर तक का माना जाता है। इस समय मौसम सुहावना होता है और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का आनंद भी लिया जा सकता है।

Q2. जम्मू-कश्मीर में घूमने के लिए कौन-कौन से प्रमुख स्थान हैं?

A: श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम, लेह-लद्दाख, द्रास और कारगिल यहां के प्रमुख पर्यटन स्थल हैं।

Q3. द्रास को भारत का सबसे ठंडा स्थान क्यों कहा जाता है?

A: द्रास की ऊंचाई 10,760 फीट है और यहां का तापमान सर्दियों में -45°C तक गिर जाता है, इसी कारण इसे भारत का सबसे ठंडा स्थान कहा जाता है।

Q4. श्रीनगर की सबसे बड़ी खासियत क्या है?

A: श्रीनगर की सबसे बड़ी खासियत यहां की डल झील और शिकारे हैं। पर्यटक यहां हाउसबोट में रहकर झील का आनंद ले सकते हैं।

Q5. जम्मू-कश्मीर को धरती का स्वर्ग क्यों कहा जाता है?

A: बर्फ से ढकी चोटियां, हरे-भरे पहाड़, झीलें और खूबसूरत घाटियां इसे धरती का स्वर्ग बनाती हैं।

Q6. लेह की खासियत क्या है?

A: लेह समुद्र तल से 11,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और यहां एशिया की सबसे ऊंची मौसमी वेधशाला है।

Q7. कारगिल युद्ध कब हुआ था और क्यों प्रसिद्ध है?

A: कारगिल युद्ध 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ था। यह स्थान देशभक्ति और वीरता का प्रतीक माना जाता है।

Q8. जम्मू-कश्मीर में कौन-कौन सी भाषाएं बोली जाती हैं?

A: यहां मुख्य रूप से कश्मीरी, उर्दू, हिंदी, डोगरी और अंग्रेजी भाषाएं बोली जाती हैं।

Q9. क्या जम्मू-कश्मीर में गर्मियों में भी ठंड रहती है?

A: हां, ऊंचाई वाले क्षेत्रों जैसे लेह और द्रास में गर्मियों में भी ठंड का अनुभव होता है।

Q10. जम्मू-कश्मीर जाने के लिए क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?

A: यात्रा से पहले मौसम की जानकारी लें, गर्म कपड़े साथ रखें, और पहाड़ी इलाकों में ट्रैकिंग के लिए जरूरी सामान तैयार रखें।

भारत की इन खूबसूरत जगहों पर गर्मियों में घूमने जरूर जाएं

लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: August 31, 2025 10:07 am

Amit Kumar Mishra

मेरा नाम अमित कुमार मिश्रा हैं, मुझे जनरल न्यूज़, लाइफ़स्टाइल और जानकारीपूर्ण विषयों पर लिखने का अच्छा खासा अनुभव हैं। मै देश-दुनिया की ताज़ा खबरों, ट्रेंडिंग विषयों और जीवनशैली से जुड़े मुद्दों पर गहन रिसर्च कर सटीक और रोचक सामग्री प्रस्तुत करने का अनुभव है। मेरा उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय, आसान और उपयोगी जानकारी उपलब्ध कराना है, ताकि वे सूचित और जागरूक निर्णय ले सकें।

संबंधित खबरें