उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में 26847 नए मरीज, 298 लोगों की मौत

Uttar Pradesh Coronavirus News: देश में कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) के चलते हाहाकार मचा हुआ है. कही पर बेड की कमी है तो कही पर कोविड-19 (Covid-19) से संक्रमित गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है. देश के हर राज्य में इस महामारी ने लोगों का जीना बेहाल कर दिया है.

Advertisements

देश में कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) के चलते हाहाकार मचा हुआ है. कही पर बेड की कमी है तो कही पर कोविड-19 (Covid-19) से संक्रमित गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है. देश के हर राज्य में इस महामारी ने लोगों का जीना बेहाल कर दिया है.

राज्य सरकारें अपने हिसाब से लॉकडाउन (Lockdown) भी लगा रही है लेकिन कोरोना का संक्रमण नहीं रुक रहा हैं. हर दिन लाखों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में अगर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की बात करें तो यहाँ पर कोरोना को लेकर स्थिति बेकाबू होती नजर आ रही हैं.

Advertisements

आपको बता दें, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटेे में कोविड-19 के 26847 नए मामले दर्ज किए गए हैं. सबसे ज्यादा लखनऊ से 2179 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कुल सक्रिय कोरोना मामलों की संख्या 245736 हो गई है.

पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते 298 लोगों की मौत हुई है. यूपी में कोरोना से मरने वालों की कुल मरीजों की संख्या 15170 हो गई है. राज्य में कोरोना के कुल मामले 14,80,315 हैं. बीते 24 घंटे में 34721 मरीज कोरोना से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

Advertisements

देश में कोरोना संक्रमण के मामले

भारत में पिछले २४ घंटे में कोविड-19 के 4,01,078 नये मामले दर्ज किये गए है. जबकि इसी दौरान 4,187 मरीजों की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में 37,23,446 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 1,79,30,960 हो गई है जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.09 फीसदी दर्ज की गई है.

India Newsin Hindi के लिए देखेंNews Aadhaar. देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे TWITTERपेज से.

Advertisements

Updated On: May 8, 2021 8:41 pm

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *