Red Colour for Love: लाल रंग को प्यार का प्रतीक क्यों कहते है? यहां जानिए

क्या आप ने कभी सोचा है कि जब भी प्यार की बात होती है तो क्यों लाल रंग को ही प्यार के सिंबल के रूप में दर्शाया जाता है. हम जब भी प्यार का इजहार करते हैं तो लाल रंग का ही प्रयोग क्यों करते हैं.

Red Colour for Love: लाल रंग को प्यार का प्रतीक क्यों कहते है? यहां जानिए
Red Colour for Love: लाल रंग को प्यार का प्रतीक क्यों कहते है? यहां जानिए
Advertisements
Advertisements

Red Colour for Love: क्या आप ने कभी सोचा है कि जब भी प्यार की बात होती है तो क्यों लाल रंग को ही प्यार के सिंबल के रूप में दर्शाया जाता है. हम जब भी प्यार का इजहार करते हैं तो लाल रंग का ही प्रयोग क्यों करते हैं. क्या वजह है! क्या प्यार और लाल रंग के बीच कोई संबंध है! क्या प्यार का रंग लाल है. आइए जानने इस प्यार के रंग के बारे में.

स्त्री को शक्ति ही नहीं प्रेम की मूर्ति भी कहा गया है एक तौर पर स्त्री ही है ,जो पुरूष को उत्तेजित करती है, उसकी खूबसरती देखने वालों की आंखों में प्यार और प्यास दोनों पैदा करती है. इतना ही नहीं बडे-बडे शायर और कवियों ने स्त्री को ही प्यार की परिभाषा व मूर्ति कहा है ,तभी तो उनकी शायरी में गजलों में स्त्री केंद्र पर रही है और तो और नक्काशियों और चित्रकारों में भी स्त्री के शरीर और रूप का प्रयोग किया गया है. यदि पुरूष को हम आसमानी रंग से दर्शाते हैं तो स्त्री को गुलाबी रंग से दर्शाते हैं। स्त्री की गुलाबी आंखें, गुलाबी गाल और गुलाबी होंठ सभी कुछ एक आकर्षण व प्यार पैदा करते हैं और जब यह प्यार और गहरा हो जाता है.

यह भी पढ़े:  Chanakya Niti: चाणक्य नीति के अनुसार स्त्रियों में कौन-सी शक्ति पुरुषों से चार गुना अधिक होती है?
Advertisements

वैसे तो गुलाब कई रंगों में पाया जाता है परंतु उसका मुख्य व नैसगिंक रंग लाल है, फूल तो कई हैं ,जो गुलाब से भी अधिक खूबसूरत और आकर्षक हें परंतु गुलाब प्रेम का प्रतीक है ,उसके पास सुगंध, रंग रूप और कोमलता है तो कांटों की चुभन व पैनापन भी है. इसी तरह प्रेम का एहसास भले ही कोमल होता है परंतु इसका मार्ग कांटों से, तकलीफों से अटा पडा है. प्रेम सुख-दुख से गुजरकर खिलने व महकने का नाम है ,और गुलाब उसी का प्रतीक है.

यह भी पढ़े:  Father's day 2022 Quotes: फादर्स डे के मौके पर अपने पिता को भेजे ये प्यार भरें कोट्स
Advertisements

बच्चा चाहे इंसान का हो या पशु का जब वह पैदा होता है ,तब उसमें एक गुलाबीपन या लालपन होता है, इतना ही नहीं किसी भी फल-फूल की कली हो या पत्ती अपनी प्रारभिक अवस्था में गुलाबीपन लिए होती है। सच्चाा प्यार भी गुलाबी रंग की तरह कोमल, नया स्वच्छ और अनछुआ होता है. यह वह रंग है जो कुदरत उसे खुद देती है फिर वह नवजात शिश हो या कली-पत्ते धीरे-धीरे उनका रंग बदल जाता है. उनका गुलाबीपन उनकी सौंदर्यता को, पावनता को दर्शाता है.

हर फल का अपना गुण धर्म होता है, जिसमें स्वाद के साथ-साथ उनमें औषधीय गुण भी विद्यमान होते हैं। हर फल किसी ना किसी रोग में हितकारी होता है. परंतु काऊर्जा को बढाने और जगाने में जिस फल की सुगंध सबसे अधिक मादक और कामुक होती है, वह है स्ट्रॉबेरी इसकी सुगंध और स्वाद के सेवन से सेक्सुअल लाइफ को बेहतर बनया जा सकता है. लाल रंग के इस फल को खाने और सूंघने से मांसपेशियों में खुद ब खुद एक उत्तेजना पैदा होने लगती है.

यह भी पढ़े:  Father's Day 2022 Date: फादर्स डे कब है? जानिए इसका महत्व और इतिहास

ये भी पढ़ें

लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: April 6, 2022 7:26 am

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

संबंधित खबरें