हाई बीपी से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये डाइट प्लान

Blood Pressure Diet Tips in Hindi: जिंदगी के हर क्षेत्र में अनुशासन का होना बेहद जरुरी होता हैं. अगर आपके आहार में किसी प्रकार का अनुशासन नहीं है तो कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं.

Blood Pressure Diet: हाई बीपी से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये सुपर डाइट प्लान (Image Source: Pixabay)
Blood Pressure Diet: हाई बीपी से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये सुपर डाइट प्लान (Image Source: Pixabay)
Advertisements
Advertisements

Blood Pressure Diet Tips: जिंदगी के हर क्षेत्र में अनुशासन का होना बेहद जरुरी होता हैं. अगर आपके आहार में किसी प्रकार का अनुशासन नहीं है तो कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं. और यही स्वास्थ्य समस्या ही दिल की बीमारी, ब्लड प्रेशर की समस्या, कैंसर और डायबिटीज जैसे भयावह बीमारियों को जन्म देती हैं. इसलिए आज के इस लेख में हम आपको रक्तचाप को नियंत्रण में रखने के लिए कौन सा आहार लेना है और कौन सा आहार नहीं खाना है इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं

हाइलाइट्स

डॉक्टर उच्च रक्तचाप के मरीजों को DASH diet लेने की सलाह देते हैं. DASH का मतलब Dietary Approach to Stop Hypertension होता हैं. अपने आहार में योग्य बदलाव कर रक्तचाप को नियंत्रित करना ही DASH कहलाता हैं. इसलिए आप आज से ही ब्लड प्रेशर को नियंत्रण में रखने के लिए नीचे दिए हुए कुछ ब्लड प्रेशर डाइट प्लान का पालन करें.

यह भी पढ़े:  Weight Loss Tips: इन अच्छी आदतों को अपनाकर कम कर सकते है अपना वजन
Advertisements

ब्लड प्रेशर डाइट प्लान

1. नमक: नमक में सोडियम बड़ी मात्रा में पाया जाता है जिसकी वजह से शरीर में अतिरिक्त पानी जमा होकर ब्लड प्रेशर बढ़ जाता हैं. ब्लड प्रेशर को नियंत्रण में रखने के लिए नमक कम खाना चाहिए. रक्तचाप से पीड़ित व्यक्तिओं ने दिनभर में 2400 mg से अधिक नमक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

यह भी पढ़े:  Best Eating Fruits Time: फलों के खाने का सही समय, वरना शरीर को होगा नुकसान
Advertisements

2. लहसुन: रोजाना सुबह लहसुन की 2-3 ताजी कलियां चबाने से ह्रदय को बेहद लाभ मिलता हैं. लहसुन के अंदर प्रचुर मात्रा में Anti-Oxidants, Selenium, Vitamin C, Alicin जैसे तत्व मौजूद रहते है जो हृदय की धमनियों को सख्त होने से रोकते है. और बुरे कोलेस्ट्रॉल को रक्त वाहिनी में जमने से रोकते हैं. लहसुन को पकाने या भुनने की जगह कच्चा चबाना अधिक फायदेमंद होता हैं.

3. अदरक: आपको रोजाना अपने आहार में अदरक का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. अदरक में मौजूद आवश्यक तत्व ह्रदय में रक्त संचारण को बढ़ाता हैं, रक्त के थक्के नहीं जमने देता है और ह्रदय की मांसपेशियों को आराम देता हैं.

यह भी पढ़े:  Healthy Weight Gain Diet: जल्दी वजन बढ़ाने के लिए क्या खाना चाहिए, यहां जानिए

ये भी पढ़ें

लाइफस्टाइल और स्वास्थ्य से जुड़े ख़बरों को पढ़ने के लिए बनें रहें न्यूज़ आधार के साथ. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @News Aadhaar और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @News_Aadhaar पर क्लिक करें.

Updated On: March 5, 2023 5:45 pm

News Aadhaar

न्यूज़ आधार पर आप लाइफस्टाइल, हेल्थ, डाइट और फिटनेस, रिलेशनशिप और फ़ूड से जुड़े हुए न्यूज़ पढ़ सकते है.

संबंधित खबरें