Low Blood Pressure: लो ब्लड प्रेशर के कारण और सही करने के घरेलु उपाय

लो ब्लड प्रेशर (Low Blood Pressure) में खून को ऑक्सीज़न दिमाग में ले जाने से रोकता है. केवल ऑक्सीज़न ही नहीं बल्कि अन्य पोषक तत्व भी दिमाग तक नहीं पहुंच पाते है. आज इस पोस्ट में हम आपको लो ब्लड प्रेशर के लक्षण, लो बीपी के इलाज के बारे में बतायेंगे.

Low Blood Pressure: लो ब्लड प्रेशर होने के कारण और इसको सही करने के उपाय (Image Source: Pixabay)
Low Blood Pressure: लो ब्लड प्रेशर होने के कारण और इसको सही करने के उपाय (Image Source: Pixabay)
Advertisements

सामान्य से ज्यादा ब्लड प्रेशर की तरह लंबे समय तक लो ब्लड प्रेशर रहना भी हमारे शरीर के स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है. आपका ब्लड प्रेशर सामान्य रहना चाहिए. सामान्य ब्लड प्रेशर 120/80 होता है. अगर आपका ब्लड प्रेशर 120 से 90 या कम हो जाये और 80 से 60 हो जाये तो लो ब्लड प्रेशर कहलाता हैं. लो ब्लड प्रेशर (Low Blood Pressure) के कारण दिमाग और किडनी दोनों पर बहुत बुरा असर पड़ता हैं. अगर हाई ब्लड प्रेशर खतरनाक है तो लो ब्लड प्रेशर भी बहुत खतरनाक होता है.

Low Blood Pressureमें खून को ऑक्सीज़न दिमाग में ले जाने से रोकता है. केवल ऑक्सीज़न ही नहीं बल्कि अन्य पोषक तत्व भी दिमाग तक नहीं पहुंच पाते है. आज इस पोस्ट में हम आपको लो ब्लड प्रेशर के लक्षण, लो बीपी के इलाज के बारे में बतायेंगे.

Advertisements

लो ब्लड प्रेशर के लक्षण – Low Blood Pressure Causes in Hindi

  1. चक्कर आना, आंखो के सामने अचानक से अंधेरा छा जाता जाता है
  2. निम्न रक्त चाप में आलसीपन और सुस्ती ज्यादा लगती है
  3. सिर दर्द ज्यादा तेज होता है
  4. उल्टी आना
  5. सांस की तकलीफ
  6. निम्न रक्त चाप में गर्दन अकड़ी रहती है
  7. खून की कमी होना
  8. भूख कम लगना और प्यास ज्यादा लगना
  9. चेहरा फीका पड़ जाना
  10. लो ब्लड प्रेशर के कारण
  11. लीवर सम्बन्धित रोग
  12. पानी की कमी
  13. अधिक क्रोध के कारण
  14. मोटापा

लो ब्लड प्रेशर को ठीक करने का इलाज – Low Blood Pressure Treatment in Hindi

  1. एक गिलास पानी में 20 तुलसी के पते, 6 काली मिर्च और 3 लौंग डालकर अच्छी तरह से उबाल लीजिये। जब आधा पानी रह जाये तो इसे छानकर हल्का गर्म ही पिए। Low Blood Pressure में बहुत फायदा मिलता है.
  2. नींबू का रस लो ब्लड प्रेशर में बहुत फायदेमंद होता है. इसके लिए लेमन जूस में हल्का सा नमक और मिश्री डालकर बना लें फिर इसको पीजिये.
  3. लो ब्लड प्रेशर के लिये छाछ में भुना हुआ जीरा, नमक और थोड़ी सी हींग मिलाकर रोजाना शाम को पीने से ब्लड प्रेशर लो नहीं होता है.
  4. अनार के रस में थोड़ा सा नमक मिलाकर पीने से फायदा मिलता है.
  5. रोजाना एक गिलास गाय के दूध में एक चमच्च देसी गाय का घी मिलाकर पीने से लो ब्लड प्रेशर ठीक हो जाता है.
  6. लो ब्लड प्रेशर के लिए गाजर के रस में शहद मिलाकर पीने से लो ब्लड प्रेशर में आराम मिलता है.

लो ब्लड प्रेशर डाइट – Low Blood Pressure Diet in Hindi

  1. अगर आपका लो बीपी हमेशा रहता है तो आपको Low Blood Pressure Diet पर हमेशा ध्यान देना चाहिए.
  2. कोलेस्ट्रॉल का चेकअप करवाते रहे और अगर नॉर्मल हैं तो घी और मक्खन खुराक में जरूर शामिल करें.
  3. दिन में एक लौंग, इलायची और काली मिर्च से बनी चाय अवश्य पीने की आदत बनाये.
  4. खाने में रोजाना गाजर, अनार, सेब, केला, चीकू या अंगूर को भी शामिल करें.
  5. हींग और लहसुन आप के भोजन में होने चाहिए.
  6. टमाटर की सलाद में जीरा और काली मिर्च छिड़क के खाये.

Disclaimer: हमारा आपसे विनम्र निवेदन है, कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

ये भी पढ़ें

Advertisements

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहेंन्यूज़ आधारके साथ. हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए@newsaadhaarऔर ट्विटर पर फॉलो करने के लिए@news_aadhaarपर क्लिक करें.

Updated On: October 17, 2022 7:49 am

Advertisements

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *